Bigg Boss 19: इस वीकेंड सलमान खान ने अमाल मलिक की गर्लफ्रेंड नतालिया की एंट्री बिग बॉस में कराई हैं। जो इस रात प्रिमियर में देखने को मिलेगा। इसी बीच मृदुल और नतालिया की लव केमिस्ट्री भी देखने को मिलेगी। आऐ देखते हैं इस बार वीकेंड में और क्या-क्या नया होने वाला हैं।
नतालिया की एंट्री
बिग बॉस 19 की एक नई कंटेस्टेंट नतालिया मैग्डेलेना जानोसजेक हैं। उनकी ग्लैमर,ब्यूटी ने फैंस का दिल जीता है। अब सबसे बड़ा सवाल है कि नतालिया आखिर कौन हैं। नतालिया शो की एकमात्र विदेशी कंटेस्टेंट हैं और अपनी बोल्ड पर्सनैलिटी और स्टाइल के लिए चर्चा में हैं। वहा अभिनेत्री, सिंगर, लेखक और टीवी पर्सनैलिटी भी हैं। उन्होंने कई ब्यूटी पेजेंट्स में भाग लिया और फिर बॉलीवुड में भी अपनी एक नई पहचान बनाई हैं। उन्होंने एक किताब लिखी जिसमें हिंदी फिल्म इंडस्ट्री से जुड़े अपने अनुभवो के बारे में बताया हैं।

मृदुल और नतालिया की लव केमिस्ट्री
मृदुल और नतालिया की दोस्ती अब धीरे-धीरे एक खूबसूरत लव केमिस्ट्री में बदलती नजर आ रही है। दोनों के बीच की अंडरस्टैंडिंग और क्यूटनेस ने सबका दिल जीत लिया है। दोनो एक क्यूट कपल डांस करते भी नजर आ रहे है और ये वीडियो सोशल मिडिया पर तेजी से वायरल होती नजर आ रही हैं। उनकी ये जोड़ी सारे फैंस बहुत पसंद कर रहे हैं। बिग बॉस 19 के घर में इमोशन, ड्रामा और नए चेहरे देखाने को मिल रहे है जबकि Bigg Boss 19 को शुरू हुए बस अभी तक एक हफ्ता (one week) ही हुआ है।
नतालिया के लिए मृदुल तिवारी की फीलिंग्स
मृदुल तिवारी ने नेशनल टेवी पर अपनी फीलिंग्स शेयर करते हुऐ कहा हैं। कि वह नतालिया को बहुत पसंद करते हैं, तो नतालिया ने भी प्यार से शुक्रिया जान कहकर जवाब दिया हैं। इस बात ने फैंस और घरवालों, दोनों को खुश कर दिया है। घरवालों ने नतालिया को घर की बहु भी कहा हैं और बोला है कि घर कि बहु से कोई काम नहीं कराऐ गा अब देखना है कि आगे होता क्या हैं?
ये भी पढ़े-Big Boos Season 19: खत्म हुआ इंतजार,टीवी की टीआरपी बढ़ाने आ रहे हैं सलमान खान