Bigg Boss 19: बिग बाॅस के वीकेंड का इंतजार फैंस बेसब्री से करते हैं। ऐसे में खबर मिली हैं कि इस बार वीकेंड के वार में भाईजान नहीं दिखेंगे। वे अपनी फिल्म की शूटिंग के लिए लद्दाख गए हुऐ हैं। तो ये जाना फैंस के लिए बहुत ज्यादा एक्साइटिंग होगा कि इस वीकेंड के वार पर सलमान खान कि जगह कौन होस्ट करेगा।
कौन हैं नया होस्ट
अगर खबरों की माने तो इस बार सलमान खान बिग बाॅस 19 के वीकेंड के वार में नही होगें। क्योंकि वे अपनी फिल्म बैटल ऑफ गलवान की शुंटिग में बिजी हैं। जिसके कारण वो मुंबई में आकर शो को होस्ट नहीं कर पाएंगें। ऐसे में उनकी जगह जाॅली एलएलबी 3 के फेमस एक्टर अक्षय कुमार और अरशद वारसी को होस्ट करते दिखेगे। ये दोनो की फिल्म जॉली एलएलबी 3 इसी महीने 19 सितंबर को सारे सिनेमाघरों में दस्तक देने वाला हैं। जिसका प्रमोशन ये दोनो बिग बाॅस 19 में करेंगे और साथ ही फैंस को बहुत ज्यादा एंटरटेन करेंगे। जानकारी के मुताबिक बिग बाॅस 19 में जहां अक्षय कुमार घरवाले के साथ अच्छा बार्तव करगे वही अरशद वारसी सभी घरवाले की क्लास लेते नजर आने वाले हैं। इस वीकेंड के वार में एंटरटेनमेंट का सुपर डोज होने वाला हैं।
बिग बाॅस से अरशद वारसी का पुराना रिश्ता
अरशद वारसी का बिग बाॅस से उनका बहुत पुराना नाता हैं। 2006 में लाॅन्च हुए बिग बाॅस सीज़न वन में होस्ट किया था। जिसके कारण उन्हें एंकर-गेम शो के लिए भारतीय टेलीविजन अकादमी पुरस्कार (won the Indian Television Academy Award ) भी मिला। उसके बाद वे शो से जुड़ नहीं पाए। उन्होंने एक इंटरव्यू में बताया था कि वह अगले सीजन में बिजी होने के कारण शामिल नहीं हो सके, लेकिन उन्होंने कहा कि सलमान खान इस शो के लिए सबसे बेस्ट होस्ट है। इस हफ्ते घर से बेघर होने के लिए जो कंटेस्टेंट नॉमिनेट हैं, उसमें आवेज दरबार, नगमा मिराजकर, मृदुल तिवारी और नटालिया का नाम शामिल है। अब देखना हैं इनमें से कोई घर से बेघर होता है। यह नही।
ये भी पढ़े-From Tiger to Soldier: ‘बैटल ऑफ गलवा’ से धांसू वापसी करेंगे भाईजान

