Bigg Boss 19: हर किसी को बिग बॉस के नए सीजन का वेट रहता हैं। हर कोई जानना चाहता है कि, होस्ट कौन होगा, कंटेस्टेंट कौन होगे, कौन बनेगा बिग बॉस का हिस्सा, बिग बॉस क्या कुछ नया लाएगें। जो ऑडियनश को बांध कर रखेगा।
इन सभी बातों को लेकर एक बार फिर बिग बॉस 19 चर्चा में बना हुआ है। मिली जानकारी के मुताबिक, शो का प्रीमियर अगस्त में होने वाला हैं। वहीं शो से जुड़े कई अपडेट्स अभी तक सामने आ चुके हैं। बीतें दिनों पूरव झा और अपूर्वा मुखीजा के अलावा खुशी दुबे को बिग बॉस 19 के सेट पर स्पॉट किया गया था।
कुमकुम भाग्य फेम एक्ट्रेस ले सकती है एंट्री
शो से एक बड़ी खबर सामने आ रही हैं। रिपोर्ट के अनुसार टीवी के तीन पॉपुलर एक्टर्स को इस शो के लिए अप्रोच किया गया है। आइए जानते हैं कि ये कलाकार कौन हैं, खबरों के अनुसार आमिर और कुमकुम भाग्य फेम मुग्धा छापेकर को इस शो के लिए अप्रोच किया गया हैं।

इन नामों के अलावा एक और नाम सामने आया है और वो है झनक फेम चांदनी शर्मा का। ऐसा माना जा रहा है कि चांदनी शर्मा शो लिए कंफर्म हो गई है। फिलहाल देखने वाली बात ये होगी कि क्या शो में इन तीन कलाकारों की एंट्री होगी या नहीं।
ओटीटी पर होगा प्रसारित
ये पापुलर शो ओटीटी पर प्रसारित किया जाएगा। ऐसे में बिग बॉस के फैंस इसे टीवी से पहले ओटीटी पर देख पाएंगे। वहीं ये भी जानकारी सामने आई है कि पॉपुलर यूट्यूबर गौरव तनेजा जिन्हें लोग फ्लाइंग बिस्ट भी इस बार बिग बॉस का हिस्सा बन सकता हैं।
फिलहाल गौरव तनेजा ने इस खबर को सिरे से नकारते हुए कहा , कि मैं लगतार मेरी बिग बॉस में एंट्री की खबर सुन रहा हूं लेकिन ये खबर सच नहीं हैं।
ये भी पढ़ें- Ekata Kapoor show: क्योंकि सास भी कभी बहू थी, शो में इस टॉप हिरोइन को मिली जगह?