Friday, September 5, 2025

Bigg Boss 19: बिग बॉस में इस एक्टर की शानदारा एंट्री…

Share

Bigg Boss 19: बिग बॉस का नया सीजन जल्द ही टीवी पर दस्तक देने आ रहा हैं। वहीं 24 अगस्त से दर्शक इस शो को कलर्स चैनल के साथ-साथ ओटीटी प्लेटफार्म जियो हॉटस्टार पर भी देख पाएंगे। शो को लेकर एक और अपडेट सामने आया है।

एक रिपोर्ट के मुताबिक, अनुपना फेम एक्टर को इस शो को लिए अप्रोच किया गया है। ताजा खबर के अनुसार ये एक्टर पारस कलनावत बिग बॉस में शनदार एंट्री करने वाले है। रिपोर्ट में बताया गया है कि मेकर्स और पारस कलवात के बीच चल रही बातचीत फाइनल होने की कारगर में है।

कितने कंटेस्टेंट हुए फाइनल

रिपोर्ट के मुताबिक, बिग बॉस 19 के लिए बहुत ही कम कंटेस्टेट फाइनल हुए हैं, आपको बात दें कि मेकर्स ने या पारस कालवात ने ऑफिशियल तौर पर कुछ भी नहीं कहा है। शो में कई बार बदलाव किए गए। हैं। पहले बिग बॉस का सीजन 3 महीने का होता है था लेकिन शो की बढ़ती लोकप्रियता को देखते हुए मेकर्स ने इसे 5 महीने का कर दिया हैं। इतना ही नहीं शो को तीन-तीन सेलेब्स मिलकर होस्ट करेगें।

इन एक्टरों की फाइनल एंट्री

एआई डॉल डबूबू का नाम बिग बॉस 19 के लिए कंफर्म किया जा चुका है। फिलहाल खबर है कि पूरव झा, खुशी दुबे और अपूर्वा मखीजा इस सीजन के फाइनल कंटेस्टेंट है।

ये भी पढ़ें- Subscription Trap: खुशी का सब्सक्रिप्शन पैक-क्या अब नींद, सुकून, हसीं और मुस्कान भी महीने के पैक में आएगी?

  .

और खबरें

ताजा खबर