Wednesday, September 3, 2025

Bigg Boss 19: इस वीकेंड के वार में मिला सबसे बड़ा सरप्राइज

Share

Bigg Boss 19: सलमान खान ने इस वीकेंड का वार में एक बड़ा सरप्राइज दिया हैं। बिग बाॅस 19 के घर इस वीकेंड धामल, गुस्सा, ड्रामा और इमोशन देखने मिली हैं। यह शो सबसे ज्यादा देखा जाने वाला रियलिटी टेलीविजन शो में से एक हैं इसलिए ये हमेशा चर्चा में बना रहता हैं। इस बार फिर बिग बाॅस का प्रोमो वीडियो आया हैं जिसमें बसीर अली और फरहाना भट्ट आपस में भिड़ते नजर आ रहें हैं।

बसीर अली (Baseer Ali) और फरहाना भट्ट (Farhana Bhat)

बसीर अली एक माॅडल, अभिनेता है। जिन्हें रोडीज से लेकर स्प्लिट्सविला और आफॅ़ स्पेस के लिए जाना जाता हैं। वही फरहाना भट्ट एक फिल्म एक्ट्रेस हैं और उन्होनें लैला मजनू, नोटबुक जैसी फिल्मो के लिए जाना जाता हैं। अभी दोनो बिग बाॅस 19 में देखे जा रहे हैं। यही दोनो का एक प्रोमो वीडियो वयारल हुआ हैं। जिसमें वे आपस में बहास करते दिख रहें हैं। बहास इतनी बड जाती है कि वे हाथपाई पर उतर जाते हैं। इसी पे गुस्सा हुए बसीर अली फरहाना भट्ट का ब्लैंकेट ले कर स्विमिंग पुल में डाल देते हैं और यही फरहाना भट्ट तकिया लेकर बसीर अली को मरते नजर आती है। जिसे उनकी ये हरकत देख घर वाले हैरान रह जाते हैं।

कुनिका की चम्मची

फरहाना भट्ट यहा भी शांत रही उन्होने नीलम गिरी को कुनिक की चम्मची बोल दिया जिस पर वह जोर जोर से रोने लगी और बोल रही थी कि में इतनी भी बुरी नहीं हूं। बिग बाॅस 19 का यह नया प्रोमो फैंस को बहुत पंसद आ रहा हैं। सभी बेसब्री से शो का इंतजार कर रहे हैं।

ये भी पढ़े-Bigg Boss 19: इस वीकेंड के वार में कौन होगा घर से बेघर

और खबरें

ताजा खबर