Saturday, October 25, 2025

Bigg Boss 19: घर में हुआ ‘तांडव’, यूपी के लड़के का फूटा गुस्सा, तान्या और फरहाना के बीच हुई कैटफाइट

Share

Bigg Boss 19: बिग बॉस के घर में एक नया विवाद छिड़ गया है। तान्या और फरहाना अपनी दोस्ती भूलकर आपस में भिड़ गई और एक-दूसरे पर जमकर ताना मारा हैं। बिग बॉस 19 का घर मानो जंग के मैदान में तब्दील हो गया है। घरवाले रोजाना किसी न किसी वजह से भिड़ते नजर आ रहे हैं। अब तान्या मित्तल और फरहाना के बीच कैटफाइट छिड़ गई है। इसी बीच एक टास्क के दौरान मृदुल तिवारी अपना गुस्सा दिखाते नजर आए। यह पहली बार था जब उन्हें शो में गुस्से में देखा गया।

तान्या और फरहाना की कैटफाइट

खाने की मेज पर फरहाना और तान्या आपस में भिड़ गई। तान्या फरहाना पर चिल्लाई, “मैंने तुम्हें एहसान-फरामोश। ये मेरी भाषा नहीं है।” फरहाना भी चुप नहीं रही। उसने गुस्से में तान्या से कहा, “सिर्फ इसलिए कि तुम गाली-गलौज नहीं करतीं, इसका मतलब ये नहीं कि तुम्हारे शब्द सही हैं।” तान्या और फरहाना के बीच झगड़े में एक बार फिर जीशान कादरी कूद पड़े। वह फरहाना को डांटते नजर आए। जीशान ने कहा, “फरहाना को लगता है कि वह कभी गलत नहीं हो सकती।” लेकिन फरहाना को जीशान की यह बात पसंद नहीं आई। वह जीशान पर चिल्लाते हुए पूछती हैं, “तुम उनके चापलूसों की तरह क्यों काम कर रहे हो?” जीशान ने पलटवार करते हुए कहा, “तुम भी नेहल के चापलूसी का ही काम करती हो।”

फरहाना फिर तान्या से कहती है, कि क्या तुम्हें लगता है कि मुझे तुम्हारे इस चहरे के बारे में पता नहीं था?” लेकिन तान्या जवाब देती है,”मैं तुम्हारे बारे में सोचती तक भी नहीं हूं।”

मृदुल का फूटा गुस्सा

नॉमिनेशन टास्क के दौरान बिग बॉस के घर में अफरा-तफरी मच गई। घर का गार्डन एरिया भूतिया खेल के मैदान में तब्दील हो गया। टास्क के दौरान, उत्तर प्रदेश के मृदुल तिवारी शो में पहली बार अपनी आवाज उठाते नजर आए। गुस्से में मृदुल ने नेहल से कहा कि वह सिर्फ़ सिंपैथी कार्ड खेलती है, बार-बार एक ही बात बोलती है। इस बीच, अमाल टास्क में अशनूर को निशाना बनाते नजर आए। नीलम और गौरव खन्ना भी टास्क में भिड़ते नजर आए। शो का प्रोमो वीडियो देखने के बाद फैन्स का उत्साह बढ़ गया है। देखते हैं आने वाला एपिसोड कितना धमाकेदार होगा।

ये भी पढ़े-71st National Film Awards 2025: राष्ट्रपति ने मंच पर इन एक्टर्स को किया सम्मनित, अवाॅर्ड लेने के बाद हुए इमोशनल

और खबरें

ताजा खबर