Bigg Boss 19: बिग बाॅस 19 को शुरू हुए 3 वीकेंड हो चुके हैं। वही बीतें इन दिनों सारे कंटेस्टें के बदले चहरे देखने को मिल रहे हैं। जहां कोई कंटेस्टेंट किसी के सपोर्ट में था वही अब वे उसके खिलाफ बोल रहे हैं। इस बार फिर से सोशल मीडिया में बिग बाॅस 19 का प्रोमो वीडियों आया हैं। जिसेमें शहबाज बदेशा बिग बाॅस से कह रहे हैं कि कुनिका को घर से बाहर कर दिया जाए। क्योंकि वो सबसे लड़ती हैं। चलिए देखते कि आखिर शहबाज ने ऐसा क्यों कहा…
कुनिका
कुनिका सदानंद एक भारतीय एक्ट्रेस, सिंगर, और सोशल वर्क हैं जो वाॅलीवुड फिल्मों और हिंदी टेलीविजन ड्रामा में काम करने के लिए जानी जाती हैं। इनका जन्म 27 फरवरी, 1964 में हुआ था और उन्होनें 1980 के अंत में अपनी करियर की शुरूआत कि थी जिसमें वे खिलाड़ी 1992, कोयला 1997 और टीवी में स्वाभिमान जैसी फिल्मों में काम किया था।
शहबाज बदेशा
यह एक सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर, मॉडल, सिंगर और एक्ट्रर हैं। इन्हें रियलिटी टीवी स्टार शहनाज़ गिल के भाई के लिए जाने जाते है और अब वो बिग बॉस 19 में देखे जा रहे हैं। इनके इंस्टाग्राम और यूट्यूब जैसे प्लेटफार्मों पर अच्छे खासे फाॅलोअर्स भी देखे जा सकते हैं।
घर से निकालने की अपील
हाल में ही बिग बाॅस 19 का एक प्रोमो वीडियों सोशल मीडिया पर बहुत तेजी से वायरल हो रहा हैं, जिसमें शहबाज बदेशा बिग बाॅस को कहते है कि प्लीज कुनिका को घर से बाहर कर दें, ये मेरी आपसे प्रार्थना हैं। क्योकिं वो सबसे बिना बात के लड़ती रहती हैं। ये सुन कर वहां मौजूद सारे कंटेस्टेंट हंस पड़ते हैं। इसके साथ वे जीशान कादरी को भी निकालने की बात करते हैं और कहते हैं कि जीशान को छपकाली की तरह फेंक कर दीवार पर चिपका दे। अब देखना हैं बिग बाॅस मे नया क्या होता हैं।
ये भी पढ़े-Disha Patani: दिशा पाटनी के घर पर हुई फायरिंग, गैंगस्टर बोला ये तो बस ट्रेलर था

