Bigg Boss 19: बिग बाॅस को शुरू हुए 3 वींकेड हो चुके हैं और इस वींकेड की शुरूआत ही काफी धामकेदार हुई थी और अब घर पर काफी उथल-पुथल देखने को मिल रहा हैं। जहां शहबाज बदेशा ने घर का राशन और कंटेस्टेंट्स के कपड़े छुपाकर सबको टंग किया। वही दुसरी तहफ सभी घर वाले ने बिग बाॅस के घर का एक बड़ा नियम तोड़ा हैं जिसके कारण कंटेस्टेंट को इसकी भारी कीमत चुकानी पड़ सकती हैं।
कौन होगा घर से बेघर

इस हफ्ते घर की भाग दौड़ अमाल मलिक के हाथों में सोफी गई हैं जहां वे सारे कंटेस्टेंट्स को अपने हिसाब से डयूटी लगाते हुए नजर आ रहे हैं। उन्होंने कुनिका सदानंद को कीचन के बाहर का रास्ता दिखा दिया। जिसे दोनों बीच बहस छीड़ जाती हैं। उसी बीच अभिषेक जा जाते हैं और कहते हैं कि इज्जत कमाई जाती हैं। जिस तरह से अभिषेक कुनिका को सुन रहे होते हैं तो यह शहबाज को बिल्कुल पंसद नही आता और दोनो ही आपस में ही भीड़ जाते हैं। मिली जानकारी के अनुसार ये लड़ाई केवल मुह जुबानी ही नही बल्कि हाथापाई में बदल जाती हैं जिसे दोनो की लड़ाई रोकने के लिए बिग बाॅस 19 की टीम को आनी पड़ी थी। अब खबरों की माने तो अभिषेक बजाज के इस बर्ताव के कारण मेकर्स ने उन्हें शो से आउट कर दिया हैं।
घर के सबसे बड़े नियम का उल्लंघन
हाल में ही बिग बाॅस का एक प्रोमो वीडियो समाने आया हैं जिसमें घर वाले आपस में दूसरे घर वालों के नाॅमिनेशन की प्लानिंग करते हैं। जो बिग बाॅस के घर का सबसे सख्त नियमों में से एक हैं जिसके करन किसकी साजा सभी घर वालों को मिलेगी और सारे घर वाले बेघर होने के कगार पर आ गये हैं। अब देखना की होता इस शो में आगे क्या होता हैं।
ये भी पढ़े-Bigg Boss 19: पहले कुनिका के लिए लड़े शहबाज, अब उनको ही घर से बाहर निकाले की कर रहे अपील

