Bigg Boss 19: भाईजान की रियलिटी शो बिग बाॅस 19 में वाइल्ड कार्ड एंट्री होने जा रही हैं। पहले में नतालिया और अब खबर मिली हैं कि बिग बाॅस के चौथे हफ्ते में दूसरी वाल्ड कार्ड एट्री होगी जो इस रात प्रिमियर में देखने को मिलेगा। मेकर्स ने इस शो को और ज्यादा मजेदार बनाने के लिए घर में नये चेहरे ला रहे हैं। चालिए जानते हैं कि कौन हैं वो नया कंटेस्टेंट…
किसकी होगी वाल्ड कार्ड एट्री

मिली जानकारी के अनुसार बिग बाॅस 19 में एक बड़ा ट्विस्ट आने वाला हैं। जो शो को और ज्यादा मजेदार बना देगा। इस शो में दूसरी वाल्ड कार्ड में गौरव खान्ना के बहुत करीबी की एंट्री होने जा रही हैं। फिलहाल वाल्ड कार्ड एंट्री में किसी भी कंटेस्टेंट का नाम सामाने नही आया है लेकिन फैंस का माना हैं कि ये कंटेस्टेंट गौरव खन्ना की पत्नी हैं। जिसका नाम आकांक्षा चामोला हैं। सोशल मीडिया पर फैंस ये दावा कर रहे हैं कि गौरव और उनकी पत्नी दोनो मिलकर बिग बाॅस के घर पर धामल मचाएंगें।
क्या आकांक्षा आ रही बिग बाॅस में
हाल मे हुए एक इंटरव्यू में आकांक्षा से पूछे गए सावल पर आकांक्षा ने कहा कि में अपने पति को बिल्कुल मिस नहीं कर रही हुं। इस बात पर सारे फैंस कहा रहे कि वो जल्द ही गौरव खन्ना के पास जाने वाली हैं। वही आकांक्षा चामोला सोशल मीडिया यूज नही करती थी लेकिन अब वो कुछ दिनों से सोशल मीडिया काफी ज्यादा एक्टिव नजर आ रही हैं। ऐसा लग रहा हैं, कि वो शो में जाने से पहले अपनी फैंन फाॅलोइंग बढ़ा रही हैं।

इस खबर के बाद फैंस काफी ज्यादा एक्साइटेड दिख रहे हैं वही अगर अभी आकांक्षा की एंट्री शो में होती हैं तो फैंस को दोनो के लव लाइफ के साथ सारे फेस्टिवल साथ मनाते देखगें। हाल में ही करवचौथ कि बात शो में हुई थी। वही अभी तक आकांक्षा ने ये कन्फर्म नही किया हैं कि वो इस शो में आ रही हैं, तो अब इस प्रिमियर पर ही देखने को मिलेगा कि वाल्ड कार्ड एंट्री किसकी होती हैं।

