Big Boss: इंडिया में बहुत सारे रियालिटी शो है उनमें से ही सबसे पॉपुलर और चर्चा में रहने वाला रियालिटी शो है बिग बॉस. हर साल लाखों लोग इसमें हिस्सा लेने के सपने देखते हैं. लेकिन शो का कंटेस्टेंट बनना इतना भी आसान नहीं है. इस शो में आने के लिए आपको बहुत सारे ऑडिशंस की अग्निपरीक्षा देनी पड़ती है.

ऑडिशन प्रोसेस
ऑडिशन में पहला कदम होता है, आपकी रजिस्ट्रेशन प्रोसेस यानी की एप्लीकेशन प्रोसेस. आपको एक इंट्रोडक्शन वीडियो बनाना होता है, जिसमें आप अपनी पर्सनालिटी टैलेंट और यूनिकनेस इसको दिखाते हैं. यही वीडियो कस्टम टीम को आपके बारे में पहला गुड़ इंप्रेशन देता है.
वहीं दूसरे नंबर पर आता है आपका पर्सनैलिटी टेस्ट. जिसमे कैमरे के सामने आपको खुलकर बोलना आता है? क्या आपका कंट्रोवर्सी हैंडल कर सकते हैं? क्या आप लोगों को इंटरटेन कर सकते हैं? यह सारी चीजे देखी जाती है. क्योंकि यह सिर्फ एक गेम नहीं बल्कि सोशल मीडिया और सोशल रिस्पांस एक्सपेरिमेंट भी है.
ये भी पढ़ें- Education Loan: पैसे की टेंशन खत्म, शिक्षा के लिए इतना लाख का मिलेगा लोन
पब्लिक इमेज कैसी है?
इसके बाद आपका पर्सनल इंटरव्यू और ग्रुप डिस्कशन भी होता है. ताकि वह चेक कर सके कि आप दूसरों के साथ कैसे behavior करते है, और दबाव में कैसे रिऐक्ट करते हैं.
आपका बैकग्राउंड चेक भी होता है. जैसे आपकी सोशल मीडिया एक्टिविटी हो, पब्लिक इमेज कैसी है? या किसी लीगल केस में आपकी इंवॉल्वमेंट तो नहीं है? टीम चेक करती है कि आपकी पर्सनालिटी शो के लिए सूटेबल है कि नहीं.
फाइनल सिलेक्शन के बाद आपका कॉन्ट्रैक्ट साइन होता है. जिसमें आपको कौनसे रूल्स का पालन करना है. किन चीजों की इजाजत नहीं है यह सारी चीज देखी जाती है.
डायरेक्टली इनविटेशन
सेलिब्रिटी लोगों को तो अक्सर डायरेक्टली इनविटेशन मिलता है. जिसमें उनकी पर्सनैलिटी और लोगों में उनकी पापुलैरिटी को देखकर चुना जाता है.
पर हमारे जैसे आम लोगों के लिए यह ऑडिशन प्रक्रिया और सिलेक्शन प्रोसेस ज्यादा ही लंबा और चैलेंजिंग है.
बिग बॉस में आने के बाद आपको ग्लैमर और फेम तो जरूर मिलेगा. पर सिलेक्शन प्रोसेस क्रैक करने के लिए आप में करेज, कॉन्फिडेंस, यूनीकनेस और खुद को साबित करने की क्षमता होनी चाहिए.
अगर आपने आपने इनका सिलेक्शन प्रोसेस क्रैक कर लिया, तो सलमान खान के बिग बॉस शो में आपकी एंट्री पक्की समझे.
ये भी पढ़ें- http://Bigg oss 19: बिग बॉस में इस एक्टर की शानदारा एंट्री…

