Friday, September 5, 2025

Bangladesh: चारों तरफ आग, बच्चों की चीखें,भगदड़,प्लेन कैश के बाद भयावई तस्वीरें

Share

Bangladesh: बांग्लादेश की राजधानी ढाका स्थित मालस्टोन में स्कूल में कल 21 जुलाई को दर्दनाक हादसा हुआ, हादसा इतना भयानक था कि चारों तरफ चीख, पुकार मच गई। बता दें कि बांग्लादेश एयरफोर्स का एक प्रशिक्षण विमान (चीन निर्मित एफ-7 जेट) उड़ान अचानक अपना नियंत्रण खो बैठा और सीधे स्कूल की इमारत से टकरा गया।

प्लेन की टक्कर के बाद जोरदार विस्फोट हुआ और दो मंजिला बिल्डिंग आग की लपटों से घिर गई। जब ये हादसा हुआ तब स्कूल में कक्षाएं चल रही थी। प्लेन के गिरते ही चारों तरफ अफरा तफरी मच गई। ये भयावह मंजर किसी खौफ नाक सपने से कम नहीं था।

क्या कहा प्रत्यक्षदर्शियों ने

एक रिपोर्ट के मुताबिक, एक छात्र ने बताया कि मैं स्कूल की कैंटीन में खाना खा रहा था। तभी एक धमाके की आवाज आई। देखने पर पता चला कि एक प्लेन सात मंजिला इमारत से टकराकर हमारी दो मंजिला बिल्डिंग पर गिरा और आग लग गई। चारों तरफ लोग चिल्ला रहे थें। सभी जान बचा कर भाग रहे थे।

वहीं दूसरे छात्रा ने बताया मिराज ने रोते हुए कहा कि मैंने देखा कुछ छोटे बच्चे जलते हुए हुए दौड़ रहे थे। कुछ की हालत इतनी खराब थी कि पहचाना मुश्किल था।

170 से ज्यादा घायल,20 की मौत

मिली जानकारी के मुताबिक, इस हादसे में कम से कम 20 लोगों की मौत हो गई, जिनमें अधिकतर बच्चे शामिल हैं। जबकि 171 लोग घायल हुए हैं। चीन निर्मित एफ-7 बीजीआई प्रशिक्षण विमान ढाका के उत्तरी इलाके में स्थित दो मंजिला स्कूल से टकराया, और तेज धमाके के साथ इमारत में आग लग गई।

ये भी पढ़ेंं-Bangladesh: स्कूल में वायुसेना का Fighter jet एफ-7 गिरा

और खबरें

ताजा खबर