Sunday, October 26, 2025

Bada Mangal 2025: पहला बड़ा मंगल पर कर ले कुछ उपाय, दूर हो जाएंगी हर बाधा

Share

Bada Mangal 2025: हनुमान जी को राम जी का सबसे बड़ा भक्त कहा गया है। साथ ही हनुमान जी को अमंगल हारी भी कहा गया है, जीवन में कोई भी तकलीफ हो या कोई बाधा हो हनुमान जी हर किसी बाधा को दूर करते है।

बता दें कि कल है ज्येष्ठ माह का मंगलवार जो व्यक्ति बजरंगबली की आराधना करता है। उसके वारे न्यारे हो जाते हैं। समस्त संकट दूर होते हैं। इस ज्येष्ठ माह की खास बात ये है कि इस बार 5 बड़ा मंगल पड़ेंगे।

साथ ही इस साल का ज्येष्ठ माह का पहला बड़ा मंगल 13 मई को है। आइए जानते है इस दिन कौन-कौन से उपाय करना शुभ माना जाता है।

जानें उपाय

अगर आपके जीवन में किसी भी प्रकार की परेशानी चल रही है, या मन लक्ष्य से भटक रहा है तो इस दिन सुंदरकांड का पाठ कर ले पाठ के समय बूंदी का भोग लागाए। पाठ पूरा होने के बाद ये प्रसाद सभी को दें।

परिवार में खुशहाली

सुख समृद्धि पाने के लिए बड़ा मंगल पर मंत्र का जाप करें- मर्कटेश महोत्साह सर्वविनाशन| शत्रून संहर मां रक्षा श्रियं दापय में प्रभो।।

क्या होता है दक्षिण दिशा में पूजा करने से

बता दें कि दक्षिण दिशा यमराज की होती है, लेकिन इस दिशा में हनुमान जी की पूजा करने से इंसान के डर, चिंता और कई समस्याओं से मुक्ति मिलती है। अगर आप दक्षिणमुखी हनुमान जी की पूजा करते है तो वह बुरी शक्तियों से साधक को बचाते है।

 डर और भय से मुक्ति

अगर भूत-पिशाच जैसे ऊपरी बाधाओं से परेशान व्यक्ति को बड़ा मंगल के दिन बजरंगबाण का पाठ करना चाहिए। साथ ही हनुमान मंदिर में लाल ध्वजा भेंट करें।

बिजनेस के लिए करें ये उपाय

अगर आप बिजनेस शुरू करना चाहते है तो बड़ा मंगल के दिन हनुमान जी को सिंदूरी रंग का लंगोट अर्पित करें।

संतान सुख की प्राप्ती

विवाह के बाद संतान सुख पाने से वंछित हैं कई तरह के प्रयासों के बाद भी संतान की प्राप्ती नही हो रही है तो ज्येष्ठ माह के हर मंगलवार के दिन अलग-अलग चीजों का दान करें। अपनी मनोकामना कहते हुए श्रद्धा से 7 बार हनुमान जी का पाठ करें। इससे लाभ मिलता है।

कर्ज से मुक्ति का उपाय

अगर आप कर्ज में डूबे हैं और कमाई का जरिया खत्म हो चुका है। तो बड़ा मंलग के दिन पूजा करें साथ ही मंत्र का उचारण करें। ॐ क्रां क्रीं क्रों स: भौमाय नम:, मंत्र का एक माला जाप करना शुभ होता है।

ये भी पढ़ें- Ujjain: Ujjain: महाकाल मंदिर में लगी भीषण आग, कुछ देर के लिए दर्शन रोके गए

और खबरें

ताजा खबर