Monday, January 26, 2026

backward: जनसेवा दल की अति पिछड़ा बंचित अधिहकार रैली में हजारों की संख्या में लोग होगे शामिल

Share

backward: किरावली में जनसेवा दल की अति पिछड़ा बंचित अधिकार रैली को लेकर शांति स्वीट्स, किरावली में बुधवार को पत्रकार वार्ता आयोजित की गई। राष्ट्रीय प्रवक्ता मंजेश ठाकुर ने बताया कि 10 जनवरी शनिवार को रामवीर क्रीड़ा स्थल में जन लोक मोर्चा के तत्वावधान में रैली होगी, जिसे राष्ट्रीय अध्यक्ष विनेश ठाकुर संबोधित करेंगे। उन्होंने कहा कि यह छठवीं हेलीकॉप्टर रैली होगी और अब तक की सबसे विशाल रैली साबित होगी।

रैली का उद्देश्य बंचित वर्गों को एक मंच पर लाकर संख्या अनुपात में हिस्सेदारी दिलाना है। रैली में आगरा मंडल सहित दूरदराज से हजारों कार्यकर्ता शामिल होंगे। सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं।

ये भी पढे़ं- Cough syrup case: कप सीरप कांड का मामले में एक और खुलासा

और खबरें

ताजा खबर