Monday, January 26, 2026

backward: उत्तर प्रदेश पिछड़ा वर्ग राज्य आयोग की बैठक सम्पन्न, देखें पूरा वीडियो

Share


backward: लखनऊ, 07 जनवरी, 2026 उत्तर प्रदेश पिछड़ा वर्ग राज्य आयोग की बैठक बुधवार को अध्यक्ष राजेश वर्मा, उपाध्यक्ष सोहन लाल श्रीमाली, सदस्य सूर्य प्रकाश पाल सहित आयोग के अन्य सदस्यगण की उपस्थिति में सम्पन्न हुई। बैठक में अन्य पिछड़े वर्गों के कल्याण, उत्थान एवं विकास से संबंधित विभिन्न विषयों पर विस्तृत विचार-विमर्श किया गया।

बैठक के दौरान प्रदेश सरकार द्वारा अन्य पिछड़े वर्गों के लिए संचालित विभिन्न योजनाओं की प्रगति की समीक्षा की गई तथा यह सुनिश्चित करने पर जोर दिया गया कि योजनाओं का लाभ पात्र व्यक्तियों तक प्रभावी रूप से पहुंचे। आयोग ने निर्णय लिया कि इन योजनाओं के शत-प्रतिशत लाभ की स्थिति का जनपदवार मूल्यांकन किया जाएगा।

इसके अतिरिक्त बैठक में अन्य पिछड़े वर्गों को नियुक्ति एवं शैक्षिक प्रवेश में आरक्षण प्रदान किए जाने से संबंधित प्राप्त शिकायतों, कुम्हार जाति के लोगों को पट्टे दिए जाने से जुड़ी समस्याओं तथा विभिन्न जातियों के सम्मिलन एवं निष्कासन से संबंधित प्राप्त प्रत्यावेदनों पर भी गंभीरता से विचार किया गया।

पिछड़ा वर्ग आयोग ने संबंधित प्रकरणों पर तथ्यों के आधार पर आवश्यक कार्रवाई सुनिश्चित करने एवं सामाजिक न्याय की भावना के अनुरूप निर्णय लिए जाने की आवश्यकता पर बल दिया।

ये भी पढे़ं- Neha singh rathore:नेहा सिंह राठौर को सुप्रीम कोर्ट से बड़ी राहत

और खबरें

ताजा खबर