Ayodhya: अपर मुख्य सचिव पंचायती राज उ0प्र0 शासन के निर्देश के क्रम में जिला पंचायत राज अधिकारी अविनाश कुमार ने बताया कि जनपद के ग्राम पंचायतों में पंचायत सहायक/एकाउंटेंट कम डाटा इण्ट्री आपरेटर के चयन के सम्बंध में विस्तृत दिशा निर्देश निर्गत किये गये है।
जनपद के किन्ही कारणों यथा, त्यागपत्र, मृत्यु अथवा ग्राम पंचायत के प्रशासनिक समिति से हटाये जाने के कारण से रिक्त हुये ग्राम पंचायतों में पंचायत सहायक/एकाउन्टेंट कम डाटा इण्ट्री आपरेटर के पद पर चयन के सम्बंध में निदेशक पंचायती राज उ0प्र0 लखनऊ द्वारा दिये गये निर्देश के क्रम में जनपद के 51 ग्राम पंचायतों में पंचायत सहायक के चयन की कार्यवाही की जानी है। अधिक जानकारी के लिए जिला पंचायत राज कार्यालय से सम्पर्क किया जा सकता है।
ये भी पढ़ें- Ayodhya:युवती की संदिग्ध मौत, घर के अंदर फंदे से लटकता मिला शव

