Ayodhya news: हनुमानगढ़ी के महंत डॉ देवेशाचार्य का बयान।
स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद के साथ हुई ज्यादती है निंदनीय।
शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद के साथ हुआ है घृणित कार्य।
शासन प्रशासन को संतों की शोभा यात्रा निकालने पर है विशेष निगरानी की आवश्यकता।
संतों की शोभायात्रा /रथ यात्रा में न घुसने पाये अराजक तत्व ।
अविमुक्तेश्वरानंद के साथ भी बर्बरता में ना ही शंकराचार्य का है दोष और ना ही शासन प्रशासन का ।
रथ यात्रा में घुस आए थे कुछ अराजक तत्व, तमाम ऐसे लोग जींस पैंट पहन कर पिस्टल लगाकर महाराज जी और प्रशासन के लोगों के साथ कर रहे थे अभद्रता।
सभी को चिन्हित कर जांच कर करनी चाहिए करवाही — डॉ देवेशाचार्य
रामदल ट्रस्ट के अध्यक्ष कल्की राम का बयान।
देश में कई शंकराचार्य हैं तथाकथित शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद इकलौते शंकराचार्य नहीं है ।
अविमुक्तेश्वरानंद को लेना था मां गंगा का आशीर्वाद तमाम संत जहां जा रहे हैं पैदल प्रशासन की कर रहे हैं व्यवस्था है
एक व्यक्ति को लेकर पूरे जन समुदाय को नहीं किया जा सकता आहत।
जिन शंकराचार्य का है सम्मान वह कहीं नहीं आएंगे नजर आपको विवादित प्रकरण में।
अविमुक्तेश्वरानंद बेवजह बनाते हैं बात का बतंगड़।
मां कुंभ में भी प्रशासनिक व्यवस्थाओं पर उठाया था अविमुक्तेश्वरानंद ने उंगली।
प्रदेश में है योगी जी की सरकार योगी जी है एक संत अविमुक्तेश्वरानंद वही संत हैं जिन्हें बनारस में बेरहमी से गया था पीटा।
अखिलेश यादव का बिना नाम लिए हुए बोले कल्की ने राम कहा आज उसी से फोन पर बात कर रहे हैं शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद।
अविमुक्तेश्वरानंद में कोई लक्षण नहीं है संत के, सनातन समाज इन्हें संत समझना करें बंद।
अविमुक्तेश्वरानंद है कॉलोनी जो संत के भेष में संत को कर रहे हैं बदनाम।
साकेत भवन पीठाधीश्वर सीताराम दास का बयान
गंगा घाट से 50 मीटर की की दूरी पैदल भी जा सकते थे शंकराचार्य।
शासन प्रशासन ने उन्हें रोक कर समझाने का किया था प्रयास दोनों में कहीं ना कहीं समझने का है फेर।
समाज में संतों को दूषिता फैलाने का चल रहा है काम, संतो को बदनाम करने की चल रही है साजिश।
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ संतों के लिए समर्पित भाव से करते हैं काम।
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री और उत्तर प्रदेश सरकार को बदनाम करने का चल रहा है साजिश।
सतर्क रहने की है आवश्यकता कुचक्र रचने वाले कर रहे हैं कुचक्र–सीता राम दास।
ये भी पढ़ें- Ayodhya news: श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट अध्यक्ष महंत नृत्य गोपाल दास की तबियत बिगड़ी

