Ayodhya news: सचिव अयोध्या विकास प्राधिकरण, अयोध्या हेमराज ने बताया कि विकास प्राधिकरण सीमा क्षेत्र के अन्तर्गत मऊ यदुवंशपुर (आशीर्वादपुरम के पीछे) 100 विस्वा व गद्दोपुर मझवा में 50 विस्वा भूमि पर अवैध प्लाटिंग के विरुद्ध ध्वस्तीकरण की कार्रवाई की गयी है।
उन्होंने सर्व साधारण को सूचित किया है कि अयोध्या विकास प्राधिकरण क्षेत्र में प्राधिकरण से बिना ले-आउट/मानचित्र स्वीकृत कराये किसी भी प्रकार का निर्माण/विकास न कराया जाय।
ये भी पढ़ें- Ram mandir: राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा की दूसरी वर्षगांठ आज

