Monday, January 26, 2026

Ayodhya news:20 साल का युवक ट्रेन की चपेट में आया, दर्दनाक मौत

Share

Ayodhya news: बीकापुर कोतवाली के चांदपुर ग्राम पंचायत के सामने बंद मुर्गी फार्म के सामने शौच को आया 20 वर्षीय विवेक पुत्र शिवकुमार की अभी थोड़ी देर पहले गुजरी रेल से कट कर मौत हो गई है। ग्राम प्रधान प्रतिनिधि रामचंद्र निषाद ने इसकी सूचना कोतवाली पुलिस को दिया हे।

मौके पर कोतवाली पुलिस पहुंच कर जांच पड़ताल कर आवश्यक कार्यवाही में जुटी है। चर्चा है कि मोबाइल से बात करते समय ट्रेन आने पर ध्यान ही नहीं दिया होगा ? यही चर्चा गए।

ये भी पढ़ें- http://up news: 19 वर्षीय देवव्रत महेश रेखे ने 50 दिनों में सफलतापूर्वक पूर्ण किया ‘दण्डकर्म पारायणम्’

और खबरें

ताजा खबर