Ayodhya: जनता के बीच मे अपनी छाप रखने वाले मिलनसार लोकप्रिय जनता के सुख-दुख को हमेशा सर्वोपरि मानने वाले पुलिस क्षेत्राधिकारी अयोध्या रहे आशुतोष तिवारी को फिर से पुलिस क्षेत्राधिकारी अयोध्या सर्किल का चार्ज मिल गया है।

राजा मान सिंह प्रकरण में चंद लोगों के गलत बयानी और खबर को लेकर ssp ने चार्ज वापस लिया था, मामला गलत पाए जाने पर पुनः आशुतोष तिवारी को प्रभार सौंपा है।
ये भी पढ़ें- shraddha kapoor: रु 252 करोड़ की एमडी ड्रग्स मामले में सिद्धान्त कपूर से पूछताछ, ANC कार्यालय पहुंचे

