Saturday, July 12, 2025

Asia Cup 2025: बीसीसीआई ने पाकिस्तान को दिया तगड़ा झटका, एशिया कप में भारत नहीं खेलेगा मैच?

Share

Asia Cup 2025: जल्द ही Asia Cup होने वाले है जिसके लेकर बीसीसीआई ने आगामी एशिया कप को लेकर बड़ा फैसला किया है। मिली जानकारी के मुताबिक बीसीसीआई ने आने वाले महिला और पुरुष एशिया कप खेलने से मना कर दिया है। साथ ही बीसीसीआई ने कथित तौर पर एशियाई क्रिकेट परिषद को बताया है कि वह जून में श्रीलंका में होने वाले महिला इमर्जिंग टीम्स एशिया कप और 2025 के पुरुष एशिया कप से अपनी टीम का नाम वापस ले रहे है।

भारत ने दिया ता पाक को मुंहतोड़ जवाब

एक रिपोर्ट के मुताबिक, यह भारत और पाकिस्तान देश के बीच बढ़ते तनाव के बाद ये फैसला लिया गया है। भारत में जम्मू-कश्मीर के पहलगाम हमले के बाद भारत ने पाक को ऑपरेशन सिंंदूर के तहत मुंह तोड़ जवाब दिया था।

बीसीसीआई ने खींचा हाथ

मिली जानकारी के मुताबिक बीसीसीआई महीने श्रीलंका में महिलाओं की होने वाले एमर्जिंग एशिया कप का भी बहिष्कार करेगी। बात यही तक नहीं रुकी है सितंबर में होने वाले मेंस एशिया कप से तो टीम इंडिया बाहर रहेगी ही। बता दें कि एशियाई क्रिकेट काउंसिल यानी एसीसी को इस वक्त पाकिस्तान के मंत्री मोहसिन नकवी हेड कर रहे हैं, और ये पीसीबी के भी चेयरमैन हैं।

जाने बीसीसीआई ने क्यों किया एशिया कप का बहिष्कार?

सूत्रों के मुताबिक बीसीसीआई ने ये फैसला पाकिस्तान क्रिकेट को अलग करने के इरादे से लिया है। जानकारी के मुताबिक, भारतीय टीम उस टूर्नामेंट में नहीं खेलेगी, जिसकी कमान क पाक मिनिस्टर के हाथों में हो। ये देश की भावनाओं से जुड़ा सवाल है।

क्या होगा मेंश एशिया कप का फैसला

बीसीसाआई के फैसले के बाद सितंबर में होने वाले मेंस एशियाकप पर भी सस्पेंस बना हुआ है। अगर भारत-पाकिस्तान एशिया कप में नहीं होगा तो दोनों देश का मैच का मुकाबला देखने को नहीं मिलेगा। तो लोगों की कमाई का जरिया नहीं होगा ब्रॉडकास्टर्स के लिए हाई वोल्टेज ड्रामा भी। इस क्रिकेट में केवल भारत-पाकिस्तान ही नहीं,बल्कि श्रीलंका, बांग्लादेश और अफगानिस्तान की टीम खेलती हैं।

ये भी पढ़ें- India-Pak War: नेहा सिंह राठौर अपने गाने में अमेरिका को लपेटा, भारत-पाक युद्ध में कहा…

और खबरें

ताजा खबर