Tuesday, August 5, 2025

Aries: 23 जून को है सफर योग के साथ और बहुत कुछ खास…

Share

Aries: दिन सोमवार 23 जून मेष राशिफल के लिए काफी कुछ खास होने जा रहा है। आपकी राशि के स्वामी मंगल हैं। ज्योतिष ग्रंथों में मंगल को ग्रहों में सेनापति बताया गया है। आपका मंगल ग्रह साहस,तकनीक, क्रोध,जमीन आजि का कारक है। जानते है मेषराशिफल के बारे में कैसा है 23 जून…

परिवार के लिए राशिफल

बता दें कि मेष राशि के लिए घर का माहौल सामान्य रहेगा। साथ ही परिजनों के साथ समय बिताने का अवसर मिलेगा, थोड़ा सवधानी बरते कुछ बातों को लेकर मतभेद भी हो सकते हैं। किसी बुजुर्ग की सलाह आपकी उलझनों को सुलझा सकती है। साथ ही आपकी संंतान आपको संतुष्ट कर सकती है।

लव लाइफ

मेष राशि में लव लाइफ में स्थिरता बनी रहेगी और पार्टनर के साथ कहीं बाहर जाने की योजना बन सकती हैं। साथ ही सिंगल व्यक्ति के जीवन में किसी नए व्यक्ति का आगमन संभव है। बता दें कि रिश्तों में ईमादारी बनाए रखें।

बिजनेस में मिलेगा लाभ

अगर आप व्यापार करते है तो नई योजनाओं पर काम शुरू हो सकता है। वहीं आर्थिक रूप से दिन ठीक रहेगा। पुराने निवेश से लाभ के संकेत है।

जॉब के लिए

कामकाज में फोकस बनाएं रखें, साथ ही सहकर्मियों का सहयोग मिलेगा। बता दें कि कोई नया प्रोजेक्ट भी मिल सकता है वहीं वरिष्ठ अधिकारी आपके काम से संतुष्ट रहेंगे।

मेष राशि युवा राशिफल

छात्रों के लिए दिन काफी अनुकूल रहेगा। अगर आपने किसी प्रतियोगिता की परिक्षा दी है तो अच्छे परिणाम मिल सकते हैं। साथ ही नई स्किल सीखने का अवसर मिलेगा।

सेहत के लिए मेषराशि

सेहत सामान्य रहेगी लेकिन अधिक थकान से बचें, अगर आपकी लंबी यात्रा में जाने की योजना है तो उससे बचे। खानपान में सयम रखें

मेष राशिफल के लिए शुभ अंक 7 है शुभ रंग सफेद उपाय पीपल के वृक्ष पर जल अर्पित करें भगवान शिव का ध्यान करें, पूजा करें।

ये भी पढ़ें- Capricorn: मकर राशिफल 20 जून को पैसों की होगी बारिश

और खबरें

ताजा खबर