Friday, July 11, 2025

Amitabh Bachchan: क्या करते हैं अभिताभ बच्चन के दमाद, हैरान हो जाएंगे कमाई जानकर

Share

Amitabh Bachchan: अभिताभ बच्चन की बेटी श्वेता नंदा है। बता दें कि श्वेता सोशल पर्सनैलिटी के तौर पर काफी फेमस है, उनके पति और बिजनेस मैन निखिल नंदा भी किसा पहचान की मोहताज नहीं हैं, श्वेता के पति सबसे हेड बिजनेसमैन के लिस्ट में गिने जाते हैं, Escorts और Kubota Limited जैसे कम्पनी के चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर हैं।

कपूर खान दान से गहरा रिश्ता           

निखिल नंदा का जन्म को दिल्ली के एक अमीर और इंफ्लुएंशियल फैमिली में हुआ था, उनके पिता राजन नंदा एस्कॉर्ट्स के चेयरमैन थे और मां ऋतु नंदा फिल्म प्रोड्यूसर राज कपूर की बेटी थी। इस तरह से समझा जा सकता है कपूर परिवार के पोते और बच्चन फैमली के दामाद हैं।

श्वेता बच्चन के साथ ये शादी थी

बता दें कि श्वेता और निखिल नंदा की शादी 16 फरवरी साल 1997 को हुई थी। कपल के दो बच्चे हैं। नव्या नवेली नंदा जो सोशल मीडिया में काफी पॉपुलर हैं। वहीं बेटे अगस्त्य नंदा ने अपनी फिल्मी करियर की शुरूआत कर चुके हैं।

Amitabh Bachchan के दामाद, करोड़ो के मालिक

निखिल नंदा ने साल 1997 में Escorts Limited में एक एक्जीक्यूटिव डायरेक्टर के तौर पर अपने करियर की शुरूआत की थी। साथ ही Kubota Corporation के साथ पार्टनरशिप सेटल की जिसके बाद कंपनी का नाम बदलकर Escorts Kubota Limited रख दिया गया। बता दें कि नंदा की नेटवर्थ 60 से 80 करोड़ के बीच बताई गई है।

ये भी पढ़ेंNatasa: एक्स वाइफ ने दिए ऐसे पोज, फैंस ने जमकर लताड़ा

और खबरें

ताजा खबर