Monday, January 26, 2026

Akhelesh yadav: अखिलेश यादव ने मृतक BLO के परिजनों को दी मदद

Share

Akhelesh yadav:2 लाख रुपए का पूर्व सपा विधायक और जिला अध्यक्ष ने परिजनों को दिया चेक,आगे भी हर संभव मदद का नेताओं ने दिया भरोसा,परिजनों ने मदद के लिए जताया आभार।

गोंडा जिले में बीते दिनों SIR प्रक्रिया में लगे बीएलाओ नानबच्चा की इलाज के दौरान हुई मौत को लेकर के सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव ने मदद के लिए हाथ बढ़ाया है और पूर्व कटरा बाजार भाजपा विधायक बैजनाथ दुबे के आग्रह पर पीड़ित परिवार को 2 लाख रुपए की आर्थिक मदद की है। जहां आज मृतक बीएलाओ नान बच्चा के घर बनगाई घर पहुंचकर पूर्व सपा विधायक बैजनाथ दुबे गोंडा सपा जिला अध्यक्ष अरशद हुसैन और पूर्व कटरा बाजार प्रत्याशी मसूद आलम खान ने पीड़ित पत्नी कृष्ण कुमारी से मुलाकात करके सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव द्वारा दिया गया 2 लाख रुपए का चेक परिजनों को सौंपा है। मृतक नानबच्चा की पत्नी और उनके बच्चों ने इस मदद के लिए सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव और जिले के नेताओं का आभार जताया है।

अखिलेश यादव ने चेक भेज कर पीड़ित परिवार की मदद की

पूर्व सपा विधायक कटरा बाजार बैजनाथ दुबे ने पीड़ित परिजनों को आश्वासन दिया है कि जब भी पीड़ित परिवार को कोई आवश्यकता पड़ेगी उनके द्वारा हर संभव मदद किया जाएगा। कल लखनऊ पार्टी कार्यालय पहुंचकर पूर्व कटरा बाजार सपा विधायक बैजनाथ दुबे ने सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव को पूरी घटना की जानकारी दी थी और 24 घंटे के अंदर ही सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव ने चेक भेज कर पीड़ित परिवार की मदद की है। पूर्व सपा विधायक बैजनाथ दुबे ने कहा कि मुखिया की मौत होने के बाद हम लोगों को बहुत दुख हुआ और सरकार ने कोई मदद नहीं की बल्कि हमारे नेता ने मदद की है। कोई भारतीय जनता पार्टी का नेता या कोई भी जिले का अधिकारी उनके यहां मदद के लिए नहीं पहुंचा भारतीय जनता पार्टी केवल कर्मचारियों अधिकारियों का शोषण करती है।

वहीं समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय सचिव मसूद आलम खान ने कहा कि अधिकारियों और कर्मचारियों पर दबाव डालकर काम कराया जा रहा था जिसके कारण यह बीमार हुए थे और इलाज के दौरान लखनऊ में मौत हुई थी। परिजनों ने जिन लोगों पर आरोप लगाया था उन पर अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई ना ही सरकार कोई कार्रवाई करना चाहती है। आगे कहा हम चाहते हैं कि यूपी की योगी सरकार भी परिवार की मदद करें।

ये भी पढ़ें- School news: प्राथमिक विद्यालय में इस तरह से होगी प्रधानाध्यापक की तैनाती

और खबरें

ताजा खबर