ahmedabad plane crash: अहमदाबाद में प्लेन क्रैश दुर्घटना की खबर सामने सामने आई है। बता दें कि खबर के सामने आने के बाद अमित शाह अहमदाबाद के लिए रवाना हुए। मिली जानकारी के मुताबिक, प्लेन में लगभग 242 यात्री सवार थें। जिनमें 230 यात्री थे बाकि क्रू मेंबर थे। बता दें कि विमान एयर इंडिया फ्लाइट 171 दुर्घटनाग्रस्त हो गया है। साथ ही अमित शाह ने ahmedabad plane crash के बारें में गुजरात सीएम से बातचीत की
वहीं ahmedabad plane crash असदुद्दीन ओवैसी ने कहा, कि गुजरात में दुर्घटना से मैं बहुत चिंतित हूं। मेरी प्रार्थनाएं विमान में सवार लोगों और उनके प्रियजनों के साथ हैं। मैं उम्मीद करता हूं कि इस दुर्घटना की गहन जांच होगी।
दुर्घटना के बाद एयर इंडिया के अध्यक्ष एन. चंद्रशेखरन ने कहा कि, बहुत दुख के साथ मैं पुष्टि करता हूंं कि अहमदाबाद लंदन गैटविक उड़ान भरने वाली एयर इंडिया की फ्लाइट 171 आज दुर्घटनाग्रस्त हो गई। साथ ही उन्होंने कहा कि हमारी संवेदनाएं इस विनाशकारी घटना से प्रभावित लोगों और उनके परिवारों और प्रियजनों के साथ है।
राहत कार्य में जुटी फायर एजेंसिया
हादसे के बाद अहमदाबाद में एयर इंडिया विमान का मलबा फैला हुआ हैं। मौके पर फायर सर्विस और एजेंसियां राहत व जांच कार्य में जुटी है।
ये भी पढ़ें- Diabetes: आप भी हो गई है 35 की तो हो जाएं सवधान, कहीं ये डायबिटीज के लक्षण तो नहीं