Haryana News: हरियाणा के फरीदाबाद में एक बेहद हैरत कर देने वाला मामला सामने आया है। बता दें एक युवती ने अपने प्रेमी को घर बुलाकर हाथ-पैर तुड़वा दिए। जिस कारण उसका प्रेमी बुरी तरह से घायल हो गया। घायल प्रेमी के शरीर में करीब 13 जगह पर फ्रैक्चर आए है। युवक का काफी दिनों से फरीदाबाद के एक अस्पताल में इलाज चल रहा है।
मिली जानकारी के मुताबिक प्रेमिका गुंजन अब प्रेमी गुलशन पर शादी का दाबाव बना रही थी। लेकिन गुलशन शादी से लगातार मना कर रहा था। क्योंकि वह पहले से ही शादी शुदा था और उसके तीन बच्चे थे। लेकिन गुंजन नहीं मान रही थी। वहीं प्रेमिका भी शादी शुदा है और उसकी 10 साल की बेटी है। जिसका अपने पती के साथ तलाक का केस चल रहा है।

प्रेमी गुलशन ने बताया कि पत्नी को गुंजन से शादी की बात बताई थी और पत्नी ने दोनों की शादी की बात को स्वीकार कर ली, पत्नी शादी के लिए राजी भी हो गई थी, जिसके बाद ही गुंजन लगातार उस पर शादी का दबाव बना रही थी। लेकिन प्रेमी गुलशन लगातार शादी से मना कर रहा था। जिसके बाद गुंजन उससे झगड़ा करने लगी थी। वहीं गुलशन ने ये भी जानकारी दी कि उसने गुंजन को कुछ पैसे दिए थे। जिसके मागने पर गुंजन उसके पिता और मां ने पिटाई कर दी।
गुलशन ने बताया कि बाद में किसी तरह से वह वहां से भागा, गुलशन के मुताबिक उसे बहुत चोटें आई थी। वह किसी को भी फोन करने के लायक नहीं था। वहां के स्थानीय लोगों ने पुलिस को फोन करके सूचना दी। जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और उसे एक अस्पताल में इलाज के लिए ले गए।
ये भी पढ़ें- Haryana Ambala: अनोखी शादी की चर्चा, बिना दहेज के रचाया धूमधाम से विवाह