Saturday, July 12, 2025

Gurugram news: गुरुग्राम के मिनी सचिवालय में खड़ी गाड़ियों में लगी भीषण आग, कई वाहन खाक

Share

Gurugram news: हरियाणा के गुरुग्राम जिले में राजीव चौक पर लघु सचिवालय के पास आरटीए के दौरा जब्त किए गए वाहनों में शनिवार दोपहर में अचानक आग लग गई। ये आग किसी एक वाहन में लगी थी। देखते ही देखते उस आग की चपेट में कई वाहन आ गए।

फिलहाल आग लगने का सही कारण पता नहीं लग सका । लेकिन आशंका जताई जा रही है कि किसी ने जलती सिगरेट या बड़ी फेंकी होगी। जिससे वहां पड़ी सुखी पत्तियों में आग लग गई और ये आग धीरे-धीरे वाहनों में लग गई।

10 गाड़ियों को जलने से बचाया

जानकारी के मुताबिक, आग में जलकर लगभग 15 वाहन खाक हो गए। इस आग के चपेट में सिर्फ कार ही नहीं बल्कि बाइके भी शामिल हैं। तो वहीं सूचना पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने 10 गाड़ियों को जलने से बचा लिया।

आरटीए द्वारा इन गाड़ियों को किया गया था जब्त

मिली जानकारी के मुताबिक, राजीव चौक के पास एक ग्राउंड में ऑफ रोड गाड़ियां खड़ी की गई हैं। आरटीए द्वारा इन गाड़ियों को समय सीमा खत्म होने के बाद जब्त किया गया था। दोपहर के समय इन गाड़ियों में भीषण आग लग गई जिसके बाद, फायर ब्रिगेड स्टेशन से दमखल की गाड़ियां बुलवाई गई। लगभग 1 घंटें के बाद फायर टीम ने आग पर काबू पा लिया।

सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस

सूझ बूझ से काम लेते हुए फायर टीम ने सबसे पहले उन गाड़ियों को बचाया, जिनमें आग नहीं लगी थी। जिसके चलते 10 गाड़ियों जलने से बच गई। वहीं आग की चपेट मे आ कर लगभग 15 गाडि़यों पूरी तरह जल गई। सूचना मिलने पर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। फिलहाल आग लगने का कारण अभी तक पता नही चल पाया।

ये भी पढ़ें-Gurugram News: शोरूम में घुसे चोरों ने कई हजारों की साड़ियां की पार


और खबरें

ताजा खबर