Sunday, October 26, 2025

Jaisalmer Bus Accident: जैसलमेर में चलती बस बनी आग का गोला, कई यात्रियों की मौत की आशंका

Share

Jaisalmer Bus Accident: राजस्थान के जैसलमेर से एक दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है, जहां जैसलमेर से जोधपुर जा रही एक निजी बस में अचानक आग लगने से हड़कंप मच गया। थईयात गांव के पास हुए इस हादसे में कई यात्री झुलस गए, जबकि 10 से 12 लोगों की मौत की आशंका जताई जा रही है।

शॉर्ट सर्किट से आग लगी

https://x.com/divya_gandotra/status/1978146254509973775?t=YNpVmXbIJwghxLGUkV_cdA&s=19

रिपोर्ट्स के मुताबिक बताया जा रहा है कि ,जैसलमेर से जोधपुर जा रही एक निजी बस में अचानक आग लग गई। हादसा थईयात गांव के पास हुआ जिसमें 56 यात्री सवार थे। आग लगने के बाद बस में अफरा-तफरी मच गई और कई यात्री झुलस गए। प्रारंभिक जांच में शॉर्ट सर्किट को आग लगने की वजह बताया जा रहा है।

12 से 10 लोगों की मौत की आशंका

यह बस सूत्रों के मुताबिक बताया जा रहा है कि इस हादसे में कुल 3 बच्चे और 16 लोग गंभीर रूप से घायल हुए है और 12 से 10 लोगों के मौत की आशंका लगाई जा रही है। हादसा की जानकारी मिलते ही प्रशासन और स्थानीय लोगों बचाव के लिए पहुंचे और सभी घायलों को पास के जवाहर अस्पताल में लेकर जाया गया। और कई गंभीर मरीजों को जोधपुर रेफर कर दिया गया।

राजस्थान सीएम ने लिए फीडबैक

हादसे के बाद सीएम भजनलाल शर्मा ने घटनाक्रम का मूल्यांक किया और जिला प्रशासन को कॉन्टैक्ट किया। अभी सीएम कार्यक अपने काम जुट गया है और सीएम ने अधिकरियों के त्वरित राहत पहुंचाने के निर्देश दिए हैं।

यात्रियों के जीवन से बार-बार खिलवाड़?

यह 2025 का पहला मामला नहीं है जब नगरीय वाहनों में आग लगी हो या वे पलट गए हों। इससे पहले भी कई ऐसे हादसे हो चुके हैं — जैसे अहमदाबाद का प्लेन क्रैश, चलती बस में गैस टंकी के विस्फोट से लगी आग, और अन्य कई दुर्घटनाएँ। ऐसे अनेकों उदाहरण देशभर में देखने को मिल चुके हैं। अब सवाल यह उठता है कि आखिर क्यों सावधानी नहीं बरती जा रही है? क्यों यात्रियों के जीवन से बार-बार खिलवाड़ किया जा रहा है?

यह भी पढ़े: IPS Puran Singh Suicide case:हरियाणा के IPS वाई पुराण सिंह की आत्महत्या: पत्नी नहीं, अफसर बने वजह


और खबरें

ताजा खबर