IRCTC Scam: बिहार इलेक्शन से पहले सामने आया बिहार के पूर्व रेलवे मंत्री लालू यादव का एक और घोटाला। यह घोटाला राष्ट्रीय जनता दल पार्टी के लिए आने वाले सभीहर चुनाव में बड़ा मुद्दा बन सकता है। यह मामला दिल्ली के राउज एवेन्यु कोर्ट ने लालू यादव , उनकी पत्नी राबड़ी यादव ,बेटा तेजस्वी यादव और अन्य 14 लोगों पर IRCTC में जुड़े भ्रष्टाचार का आरोप तय किया है।
IRCTC टेंडर में हेराफेरी का आरोप
यह मामला 2004 के upa कार्यकाल का है जिसमें IRCTC ने रांची bnr और पूरी bnr होटल के संचालक और रखरखा का ठेका प्राइवेट कंपनियों को देना शुरू किया लेकिन टेंडर के प्रोसेस में हेराफेरी की गई ताकि यह टेंडर सुजाता होटल्स को मिल जाए। इसके बदले इस होटल कंपनी ने लालू यादव से जुड़ी कमानी को कम दाम में ज़मीन दिलवाई। एक और बात बता दे की लालू यादव के अलावा उनके पूर्व मंत्री और उनकी पत्नी सरला गुप्ता भी आरोपी पाए गई है जो सुजात होटेल्स की मालिक भी है।
94 करोड़ की जमीन 65 लाख में बेचने का खुलासा
सीबीआई के रिपोर्ट के मुताबिक ” सुजाता होटल ने यादव परिवार को 94 करोड़ कीमत वाली जमीन को मात्र 65 लाख में रिश्वत के तौर पर बेच दी गई । उस के बाद यह जमीन किसी बेनामी कंपनी डिजिटल मार्केटिंग लिमिटेड के जरिए ट्रांसफर की उस के बाद राबड़ी और तेजस्वी की लारा प्रोजेक्ट LLP के द्वारा हासिल कर ली गई ।
राउज एवेन्यु कोर्ट ने लालू-राबड़ी-तेजस्वी पर आरोप तय किए
सूत्रों के मुताबिक यह बताया जा रहा है की दिल्ली के राउज एवेन्यु कोर्ट ने लालू यादव को इस मामले में मुख्य आरोपी पाया ,जिसने खुद के पद का दुरुपयोग करते हुए कम दाम पर ज़मीन खरीद की एवं षड़यंत्र रचा। साथ ही राबड़ी देवी और बेटा तेजस्वी यादव को लैंड डीलिंग एवं पारिवारिक फायदे के तहत आरोप लगाया है। फिलहाल लालू और उनके परिवार ने सभी आरोप को नकार दिया है।
चुनाव में फिर गरमाएगा लालू बनाम बीजेपी मुद्दा
वैसे तो लालू यादव घोटालों के लिए हमेशा से ही सुर्खियों में बने रहते है लेकिन बिहार में निचले वर्ग के लोग इन्हें बहुत सम्मान देते है इसलिए ये बिहार की पॉलिटिक्स में कई साल से राज करते आ रहे है। अब इस बार के चुनाव में देखना यह होगा कि महागठबंध के साथ कांग्रेस इस बार तेजस्वी को CM के चेहरे के लिए चुनाव में उतरेगी या नहीं? इस घोटाले के दौरान बीजेपी के कार्यकर्ता बोले कि ” बीजेपी और नीतीश कुमार का पूरा उद्देश्य बिहार की जनता का विकास करना है।” इस अवसर को बीजेपी अपने हाथ से नहीं जाने देगी।
यह भी पढ़ें : Side Hustle: घर बैठे करें कमाई! जानिए 5 बेहतरीन साइड हसल्स जो बदल सकते हैं आपकी जिंदगी

