Burqa Ban: मेरा भारत महान ! विश्वभर में भारत एकमात्र ऐसा देश है जो अपनी मौलिक अधिकारों की स्वतन्त्रता के लिए माना जाता है। जहां सभी संप्रदाय ,धर्म ,जात पात के अधिकारों के बारे में सोचा जाता है । लेकिन विश्व में ऐसे बहुत से देश भी है जहां किसी विशेष जाति, माइनोरिटी या धर्म के लिए कोई स्पेशल रइट्स नहीं है। क्योंकि उन देशों में सभी धर्म को एक समान माना जाता है ताकि देश में एकजुटता और समानता बनी रहे। हाल ही में यूरोप कॉन्टिनेंट के इटली देश में ऐसा ही कुछ बड़ा मामला सामने आया। इटली की प्रधानमंत्री मेलोनी ने मुस्लिम धर्म पर सख़्त कदम उठाते हुए ,इस्लामिक परिधान पर बैन लगाने का अधिनियम पेश किया।
इटली में इस्लामिक वस्त्र पर बैन

मेलोनी ने एक इंटरव्यू में इस अधिनियम को पेश करने की वजह बताते हुए कहा की ” बुर्का ,नक़ाब जैसे परिधान को स्कूल, विश्विद्यालय, दुकान , और अन्य सार्वजनिक स्थानों पर पहने पर प्रतिबंध लगाने का प्रस्ताव रखा गया है। क्योंकि इस तरह के वस्त्र महिलाओं के अधिकार को सीमित करते है, साथ ही सांस्कृतिक और सामाजिक एकता में भी बाधा उत्पन्न करते है। इसलिए इस कानून को महिलाओं की सुरक्षा हेतु , साथ ही , इटली में एकजुटता और समानता बनाए रखने के लिए पारित किया गया है।”
विपक्षी बोला ” महिलाओं के अधिकारों पर किया हमला”
अधिनियम में यह भी लिखा है कि ” जो भी महिला सार्वजनिक स्थानों पर बुर्के या अन्य किसी इस्लामिक परिधान में दिखी, तो उन्हें जुर्माना भरना पड़ेगा। फिलहाल जुर्माने की राशि अभी तक तय नहीं की गई है।” मेलोनी सरकार के इस प्रस्ताव पर विस्पक्षी दलों ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा की” यह कानून महिलाओं के व्यक्तिगत अधिकारों का उल्लंघन करता है । इस के अलावा वह इसे धार्मिक स्वतंत्रता पर हमला और इस्लाम विरोधी बता रहे है ।”
और कौन से देशों में है बुर्का बैन
2025 की शुरुआत में स्वीटजरलैंड ने भी बुर्का पर बैन लगाने पर नियम पारित किया था और अब कानून बनाकर लागू कर दिया है। इसके अलावा ऐसे बहुत से देश है जिन्होंने बुरखे पहने पर बैन लगा दिया है जैसे: ऑस्ट्रिया, फ्रांस ,नीदरलैंड, बुलगारिया इत्यादि।
यह भी पढ़ें: Homemade Skincare Tips: ब्यूटी पार्लर भूल जाइए — दिवाली पर अपनाएं ये 5 घरेलू स्किनकेयर ट्रिक्स

