Haryana News: भारतीय पहलवान विनेश फोगाट पर बड़ा खुलासा हुआ है। बता दें कि पेरिस ओलंपिक 2024 के समय सुर्खियों में आई थी। ओलंपिक्स से डिसक्कालीफिकेशन विवाद के बाद विनेश ने कुश्ती से संन्यास का निर्णय ले लिया था। ओलंपिक के बाद ही उन्होंने राजनीति में कदम रखा। फिर 2024 में ही हरियाणा विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की ओर से दावेदारी पेश कर जुलाना सीट पर जीत हासिल की थी।
लेकिन हाल ही में हरियाणा सरकार ने उनके सामने तीन विकल्प रखे थे, सराकरी नौकरी, 4 करोड़ रुपए कैश, एक प्लॉट, जिनमें से एक का चयन विनेश फोगाट ने कर लिया है।

8 महीने बीत गए अब तक नहीं मिला सम्मान
बता दें कि इन तीन ऑफर में से विनेश ने एक का चयन करते हुए 4 करोड़ रुपए कैश पर हाथ रखा है। इस संबंध में हरियाणा सरकार में खेंल विभाग को पत्र भेज दिया गया है, जिसके बाद आगे की कार्यवाई की जाएगी। मिली जानकारी के मुताबिक, विनेश फोगााट ने इस मुद्दे को पिछले महीने बजट सत्र में उठाया था। विनेश का कहना था कि सरकार नें उन्हें ओलंपिक में सिल्वर मेडल के बराबर सम्मान की घोषणा तो कर दी, लेकिन 8 महीने बीत जाने के बाद भी उन्हें सम्मानित नहीं किया गया है।
ये भी पढ़ें- Gurugram News: शोरूम में घुसे चोरों ने कई हजारों की साड़ियां की पार
कैश प्राइज पर जताई सहमती
हरियाणा सीएम नायब सिंह सैनी ने विनेश फोगाट की मांग पर जवाब में कहा था कि विनेश अब कांग्रेस की विधायक हैं, फिर भी उन्हें सरकारी नौकरी, एक प्लॉट या फिर 4 करोड़ रुपये के कैश प्राइज का विकल्प दिया जाएगा। एक रिपोर्ट के अनुसार जवाब में विनेश ने चार करोड़ के कैश प्राइज पर सहमति जताई है।
विनेश फोगाट ने अपने विकल्प को लेकर खेल विभाग को पत्र भेज दिया है। उन्होंने नौकरी को न चुनते हुए 4 करोड़ रुपए की कैश प्राइज को चुना है।
ये भी पढ़ें- IPL 2025: टीम बेंगलुरु-गुजरात का इस मैदान में होगा मुकाबला