Maa Lakshmi: मां लक्ष्मी को प्रसन्न करने के आसान उपाय, घर में बरसेगी धन की वर्षा दिवाली के शुभ मौके पर हर कोई मां लक्ष्मी की कृपा पाना चाहता है। माना जाता है कि कुछ आसान उपाय करने से मां जल्दी प्रसन्न होती हैं। इन उपायों से घर में सुख, शांति और समृद्धि बनी रहती है। आइए जानते हैं ऐसे ही खास उपाय जो लक्ष्मी कृपा दिला सकते हैं।
कमल का फुल चढ़ाए

आप सब को पता ही है कि कमल का फुल मां लक्ष्मी को बहुत पसंद होता है और वह कमल के ऊपर भी विराजमान रहती है ऐसे में हम जब मां लक्ष्मी को कमल का फुल अर्पित करते है तो उस से वे अत्यंत प्रसन्न हो जाती है।
श्रीयंत्र की पूजा करे

जिस किसी को भी अधिक धन चाहिए हो, तो वह हर शुक्रवार श्रीयंत्र की पूजा करे, इसे मां लक्ष्मी जल्द ही आपसे प्रसन्न होगी।
घर में सफाई रखे

वैसे आप सभी को पता ही होगा कि जो घर साफ रहता है उस घर में देवी देवता वास करते है । ठीक उसी प्रकार जब हम अपने घर की समय समय पर सफाई करते रहते है तो इससे मां लक्ष्मी की हमारे ऊपर सदा कृपा बनी रहती है।
घर के मुख्य द्वार पर हल्दी का स्वास्तिक

हर दिन घर के बाहर हल्दी का स्वास्तिक बनाने से घर में सुख समृद्धि आती है साथ ही मां लक्ष्मी का आगमन होता है।
मां लक्ष्मी की आरती करे

मां लक्ष्मी की पूजा और आरती करने से घर में धन वर्षा का योग बनता है और सभी ख़र्ज़ दूर हो जाते है।
यह भी पढ़ें : Diwali snacks special: इस दिवाली सिर्फ घर नहीं, स्वाद भी जगमगाए! ट्राय करें ये 2 झटपट और मज़ेदार स्नैक्स रेसिपीज़

