Lawrence Bishnoi: कनाडा से एक बार फिर गैंगवार की खबर सामने आई है। बताया जा रहा है कि लॉरेंस बिश्नोई गैंग से जुड़े लोगों ने देश के कई इलाकों में एक साथ फायरिंग की घटना को अंजाम दिया। इस घटना के बाद पूरे इलाके में दहशत फैल गई है।
मामले से जुड़े एक नाम फतेह पुर्तगाल ने सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए फायरिंग की जिम्मेदारी ली है। अपनी पोस्ट में उसने लिखा कि यह हमला नवी तेसी नाम के व्यक्ति के खिलाफ किया गया है। आरोप है कि नवी तेसी ने लॉरेंस बिश्नोई के नाम का इस्तेमाल करके लोगों से करीब 5 मिलियन डॉलर वसूले थे। इसी वजह से गैंग ने यह कार्रवाई की।
पुलिस के मुताबिक, फायरिंग की घटनाएं अलग-अलग जगहों पर हुई हैं। अभी तक किसी के हताहत होने की जानकारी नहीं मिली है, लेकिन जांच एजेंसियां मामले की गहराई से पड़ताल कर रही हैं। कनाडा में भारतीय गैंगों की बढ़ती गतिविधियों को लेकर सुरक्षा एजेंसियां पहले से ही सतर्क हैं।
स्थानीय पुलिस ने कहा है कि घटनास्थलों के आसपास के CCTV फुटेज खंगाले जा रहे हैं और आरोपियों की तलाश जारी है। वहीं, सोशल मीडिया पर गैंग से जुड़े कई पोस्ट वायरल हो रहे हैं, जिनकी जांच साइबर टीम कर रही है।
ये भी पढ़ें- Pawan Singh: रियलिटी शो के बाद पवन सिंह के निजी जीवन में तूफान
इस फायरिंग के बाद कनाडा में रह रहे भारतीय समुदाय में भी डर का माहौल बन गया है। कई लोगों ने सरकार से सुरक्षा बढ़ाने की मांग की है।

