Saturday, July 12, 2025

Gurugram News: पुलिस ने एमजी रोड़ पर डाली रेड, देह व्यापार कर रही युवतियों को हिरासत में लिया

Share

Gurugram News:हरियाणा के गुरुग्राम में पॉश इलाके एमजी रोड बस स्टैंड के पास देह व्यापार के लिए कुछ युवतियों खड़ी थी। जिन्हें ग्राहकों को की तलाश थी। वहीं कुछ युवतियों को पुलिस ने डिटेन किया। रात के समय में एक खास अभियान चला कर पुलिस इन्हें थाने पकड़ कर ले गई। फिलहाल कोई खास शिकायत या सबूत न होने के कारण पुलिस ने इन्हें चेतावनी दे कर छोड़ दिया।

जामकारी के मुताबिक, पुलिस को सोशल मीडिया के माध्यम से लम्बें समय से शिकायत मिल रही थी कि बस अड्डा और एमजी रोड में काफी संख्या में देह व्यापर के लिए ग्राहको की तलाश में खड़ी रहती हैं। तो खुलेआम लोगों को अपनी तरफ आकर्षित करती हैं।

पुलिस ने चलाया विशेष अभियान-

डीसीपी वेस्ट करण गोयल के नेतृत्व में एसएचओ सिटी, महिला थाना पश्चिम, एसएचओ डीएलएफ फेज-1,एसएचओ थाना फेज-2 दुर्गा शक्ति टीम,एसआईएस और एसएचओ महिला थाना सेक्टर-51 की पुलिस टीमों ने विशेष अभियान चलाया। जिससे देह व्यापार कर रहीं लड़कियों की जांच पड़ताल के लिए पुलिस टीमें एमजी रोड क्षेत्र में पहुंची।

पुलिस को देखकर भागी कॉल गर्ल्स

मौके पर जब पुलिस टीमें पहुंची तो वहां खड़ी कॉल गर्ल्स इधर-उधर भागनें लगी। जिसें जो रास्ता दिखा वहा वहां से भागने की कोशिश करने लगी। लेकिन पुलिस कुछ लड़कियों को पकड़ने में कामयाब हो गई। जिसके बाद बस अड्डे पर ड्राइव चलाया गया। पुलिस ने लगभग 23 लड़कियों को हिरासत में लिया। पुलिस टीमों ने इन लड़कियों को आगे से इस प्रकार की गतिविधियों में शामिल न होने की चेतावनी देकर छोड़ दिया।

ये भी पढ़ें- UP rape case: वाराणसी में 19 साल की छात्रा से गैंगरेप, 23 लोगों के खिलाफ FIR दर्ज

और खबरें

ताजा खबर