Sunday, October 26, 2025

UP News: मेरठ में फिल्मी स्टाइल में दोस्त के सीने में उतारीं 3 गोलियां, वीडियो बनाकर किया वायरल

Share

UP News: यूपी के मेरठ जिले के लोहिया नगर इलाके के नरहाडा में नलकूप के पास एक युवाक की लाश मिलने से आस-पास में सनसनी फैल गई। शुरुआत में तो इसकी कोई शिकायत नहीं हो पाई, लेकिन बाद में लिसाड़ी गेट इलाके के आदिल रूप में उसका शिकायत की गई। अगले ही दिन गोली मारने का वीडियो सोशल मीडिया वायरल हो गया। आइए देखते क्या हैं खबर…

दोस्त के सीने में उतारीं 3 गोलियां

एक बार फिर से दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। एक लड़के ने अपने दोस्त की हत्या कर उसके सीने में एक के बाद एक तीन गोलियां उतार दी। इस मर्डर के पीछे की वजह अभी तक साफ पता नहीं चला है। लेकिन मेरठ में मर्डर का पहला ऐसा मामला है, जिसमें वीडियो बनाकर वायरल किया गया है। इस वारदात से इलाके में खौफ का माहौल है। आरोपी ने कुछ सेकेंड के अंतराल पर अपने दोस्त को तीन गोलियां मारीं। हत्या के 11 सेकेंड के इस वीडियो ने मेरठ में कानून व्यवस्था की पोल खोल कर रख दी है। शुरू में वीडियो देखकर ऐसा लगा कि कोई फिल्म का सीन शूट हो रहा है। लेकिन थोड़ी ही देर बाद तस्वीर साफ हो गई कि ये शूटिंग नहीं बल्कि खौफनाक मर्डर है।

सोशल मीडिया पर वायरल वीडियों

वायरल हुए इस वीडियों में एक लड़का गोली चला रहा था तो वहीं दूसरा इस घटना को अपने मोबाइल से वीडियों कर रहा था। वीडियो बना रहे इस लड़के के इशारे पर हाथ में पिस्टल थामे दूसरे शख्स ने जमीन पर पड़े लड़के को एक-एक करके तीन गोलियां मार दीं। मारे गए लड़के का नाम आदिल है। वह मेरठ के लिसाड़ी गेट थाना इलाके का रहने वाला था। तीन गोलियां मारने का वीडियो बनाने के बाद आदिल के हत्यारे बाइक पर बैठकर फरार हो गए।

आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज

आदिल के परिजनों की तरफ से 6 लोगों के खिलाफ लोहिया नगर थाने में मुकदमा दर्ज कराया गया है। हालांकि ये जांच का विषय है कि आदिल को बेहोश करके गोलियां मारी गईं, या फिर उसकी हत्या करने के बाद उसको गोलियां मारकर खौफ फैलाने का संदेश दिया गया। एसएसपी डॉ. विपिन ताडा का कहना है कि वीडियो में युवक गोली मारते हुए दिखाई दे रहा है, दोनों आपस में दोस्त थे। हत्या क्यों की गई इसकी जांच की जा रही है।

एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह ने कहा कि दो टीम मामले की जांच कर रही हैं और आसपास के इलाके के सीसीटीवी फुटेज की जांच चल रही हैं। साथ ही लोगों से पूछताछ भी की जा रही है। शुरुआती जांच में यह सामने आया है कि हत्या के पीछे केवल मुखबिरी नहीं, बल्कि कुछ अवैध संबंध भी हो सकते हैं। आदिल के निजी संबंधों को लेकर भी विवाद चल रहा था, जिसे पुलिस गंभीरता से देख रही है।

ये भी पढ़े-UP News: वाराणसी में एनएसजी का माक हमला, शहर में आतंकी हमले से निपटने हो रही तैयारी

और खबरें

ताजा खबर