Sunday, October 26, 2025

UP Crime News: चंदौली में अवैध हथियारों के साथ गिरफ्तार, पिस्टल और कागजात बरामद

Share

UP Crime News: यूपी के चंदौली पुलिस के द्वारा अपराध एवं अवैध हथियारों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान में बड़ी सफलता मिली है। बलुआ थाना पुलिस ने तीन युवकों को अवैध हथियारों के साथ गिरफ्तार किया हैं। जिसमें इनके पास से एक देशी तमंचे के साथ दो तमंचे और अलग-अलग तरह के छह हथियार बरामद हुए हैं। आइए जानते हैं क्या हैं पूरी खबर…

कैसे कि गई गिरफ्तारी

चंदौली पुलिस अधीक्षक के सलाह पर, अपर पुलिस अधीक्षक सदर अनंत चन्द्रशेखर और क्षेत्राधिकारी सकलडीहा स्नेहा तिवारी के निर्देशन में बलुआ की अगुवाई में अतुल कुमार अपनी टीम के साथ शाम करीब 3:55 बजे, पुलिस को सूचना मिली इसी सूचना के आधार पर, टीम ने सैदपुर गंगा पुल के पास ग्राम तिरगावां में घेराबंदी की और तीन संदिग्ध लोगों को गिरफ्तार किया। पुलिस अधीक्षक आदित्य लांग्ह के सलाह पर ये कार्रवाई में न सिर्फ हथियार जब्त करने की बात सामने आई है, बल्कि गिरफ्तार लोगों से पूछताछ में एक और युवक के शामिल होने का खुलासा हुआ है, जिसके पास अवैध हथियार होने की भी बात सामने आई है।

अवैध हथियार

अरोपियों के पास अवैध हथियार बरामद हुए हैं। जिसमें एक देशी पिस्टल दो तमंचा (12 बोर) दो जिंदा कारतूस (7.65 mm) की और चार कारतूस (12 बोर) जिनमें दो जिंदा और दो खाली (ब्लैंक) थे।

ये हैं अरोपी

गिरफ्तार गए तीनों आरोपियों की पहचान हो गई हैं तीनों बलुआ थाना क्षेत्र में रहने वाले है। जिसमें देवत्यागी उम्र 24, अनुराग सिंह उम्र 22, सीतलेश नवीन उम्र 21

शौक के लिए रखे थे हथियार

गिरफ़्तारी में हुई पूछताछ में उन्होंने कई महत्वपूर्ण बातें सामाने आई हैं। अरोपी का कहना कि यह अवैध हथियार उन्हें भूरानी नाम के व्यक्ति लिया था, जो कि कानपुर, दुर्गावती, बिहार का रहने वाला है। उन्होंने पुलिस को यह भी बताया कि वे ये हथियार किसी आपराध करने के इरादे से नहीं थे, बल्कि शौक के लिए अपने पास रखा करते थे। पूछताछ में एक और दोस्त का नाम आया है, जिसका नाम बुलबुल है। बुलबुल भी बिल्ली, बलुआ का निवासी है और उसके पास भी अवैध हथियार होने की जानकारी मिली है। पुलिस अब बुलबुल और भुरानी को पकड़ने के लिए आगे की कार्रवाई कर रही है। चंदौली पुलिस की यह कार्रवाई अपराध पर रोक की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। टीम अब इस गिरोह के पूरे नेटवर्क का पता लगाएगी और जल्द से जल्द चोर गिरोह को गिरफ्तार करने में लगी है।

ये भी पढे़-UP News: दिपावली से पहले यूपी के सभी जिलो में होगें 10 दिनों तक ये खास काम, सीएम योगी ने दी अनुमति

और खबरें

ताजा खबर