CM Yogi: दशहरा जहां अच्छाई की जीत और बुराई के अंत का प्रतीक है, वहीं सीएम योगी आदित्यनाथ ने इस पर्व को उपद्रवियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई का संकल्प दिवस बताते हुए साफ कहा कि अराजकता फैलाने वालों को इस बार ऐसा सबक मिलेगा जो वह कभी भूल नहीं पाएंगे।
CM योगी की चेतावनी
हाल ही में UP के कही शहरों में हुए दंगों पर CM योगी ने आक्रोश और चिंता जताते हुए कहा की “दशहरा एक पावन पर्व है जिसमें बुराई और आतंक का दहन किया जाता है , ठीक उसी प्रकार इस दशहरा पर उन लोगों के खिलाफ सख्त करवाई की जाएगी जो अराजकता, अशांति और आतंक फैला रहे है। इन लोगों को ऐसा सबक सिखाया जाएगा की यह भविष्य में भी नहीं सोच पाएं ऐसा कुछ करने को।
पुलिस को कड़े निर्देश

योगी ने कड़े निर्देश देते हुए पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों को कहा कि “उपद्रवियों के खिलाफ तुंरत fir दर्ज की जाए साथ ही उनकी संपति भी जब्त कर ली जाए ताकि जो भी नुकसान हुआ है उसकी भरपाई करी जा सके। यही सही समय हैl इनके खिलाफ कार्रवाई करने का ।”
दशहरा से संबंधी निर्देश
रावण दहन और दुर्गा पूजन के कार्यक्रम की व्यवस्था प्रशाशन की प्राथमिकता होगी। दशहरा के समय इस बात पर ध्यान दिया जाए की प्रतिमाएं सुरक्षित ऊंचाइयों से अधिक बड़ी ना हो। साथी ही नदी में अधिक पानी के स्तर होने के कारण विसर्जन के विकल्पिक इंतजाम कराए जाएंगे।”
गोरखपुर में विजयादशमी की तैयारी
गोरखपुर में विजयादशमी पर भव्य आयोजन किया जाएगा जिसमें गोरखपुर मंदिर से रामलीला मैदान तक शोभायात्रा निकाली जाएगी। इसी के साथ रामलीला मैदान में श्री राम जी का राज तिलका होगा और कई अन्य धार्मिक कार्यक्रम कराए जाएंगे । मंदिर परिसर में श्रद्धालुओं के लिए भोज का भी आयोजन किया जाएगा।
यह भी पढ़ें: Bareilly violence: बरेली में “I Love Mohammad” पोस्टर पर बॉल लगने से मचा बवाल, FIR दर्ज

