Sunday, October 26, 2025

UP News: दिपावली से पहले यूपी के सभी जिलो में होगें 10 दिनों तक ये खास काम, सीएम योगी ने दी अनुमति

Share

UP News: सीएम योगी ने दीपावली से पहले यूपी के सभी 75 जिलों में इस साल स्वदेशी मेला आयोजित करने की घोषणा की हैं। प्रत्येक मेला लगभग 10 दिनों लक चलेगा और यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो के बैनर तले आयेजित होगा। योजना के तहत यूनिटी माॅल भी स्थापित किए जाएंगे, जहां स्थानीय और अन्य राज्यों के हस्तशिल्पियों की उत्पाद बिक्री के लिए उपलब्ध होंगे। इस मेले मे स्वदेशी की थीम प्रमुख रहेगी। यह पहल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी के इस मेले का उद्देश्य ‘वोकल फाॅर लोकल’ को आगे बढ़ाने और कारीगरों को बड़ा बाजार उपलब्ध कराना हैं।

हस्तशिल्पियों के लिए बड़ा अवसर

मंत्री राकेश सचान ने बताया, कि पहले इस तरह के मेले केवल 18 जगह लगता था, लेकिन इस बार यूपी के सभी जिलों में ये मेला आयोजित करने का फैसल लिया गया है। इससे कारीगरों और हस्तशिल्प ( Handicraft ) उद्योगपति को सीधे ग्राहक तक पहुंचने का मौका मिलेगा और इसके साथ जीएसटी सुधारों के लाभ भी ग्राहकों तक पहुंचेंगे, जिससे स्वदेशी उत्पादों की कीमतों में पारदर्शिता और बढ़ोतरी होगी। सचान ने ये भी कहा, हस्तशिल्प और स्थानीय उत्पादों को अब बड़े पैमाने पर उजागर करने का मौका मिलेगा। यह न केवल कारीगरों के आय मे वृद्धि, बल्कि उपभोक्ताओं को भी गुणवत्तापूर्ण वस्तुएं उचित मूल्य पर उपलब्ध होगी।

मेले का शुभारंभ

इन मेलों का शुभारंभ प्रत्येक जिले में विधायक और मंत्री के हाथो किया जाएगा।इस मेले में हर जिले के विशेष स्थानीय उत्पादों को प्रमुखता दी जाएगी। इसका उद्देश्य न केवल कारीगरों और उद्यमियों के लिए लाभकारी बाजार तैयार करना है, बल्कि ग्राहको को भी सीधे मूल्य पर उत्तम सामान उपलब्ध कराना है। मेले में विभिन्न हस्तशिल्प, ओडीओपी, GI उत्पाद और अन्य देशी वस्तुएं ही होगी। इससे लोग न केवल अपने जिले के उत्पाद देख पाएंगे बल्कि अन्य राज्यों के अनोखे उत्पादों को भी समझने और खरीदने का मौका मिलेगा।

यूनिटी माॅल की स्थापना

राकेश सचान ने कहा, हैं कि यूपी के लखमऊ, वाराणसी और आगरा में तीन यूनिटी माॅल की स्थापना का केन्द्र सरकार की फंडिंग से होगा। राज्य सरकार की इस योजना से सभी 75 जिलों में यूनिटी मॉल स्थापित किए जाएं, ताकि हर जिले के उत्पाद सीधे बाजार से जुड़ सकें। इन मॉल में केवल संबंधित जिले के उत्पाद ही नहीं बल्कि अन्य राज्यों के ODOP उत्पाद होंगे, जिससे ग्राहको को एक ही जगह पर गुणवत्ता वाले स्वदेशी उत्पाद उपलब्ध हों। राकेश सचान ने आगे कहा, ये मॉल केवल बिक्री का माध्यम नहीं होंगे, बल्कि यह एक ऐसा मंच हैं, जहां स्थानीय कारीगरों और उद्यमियों की कला और मेहनत को राष्ट्रीय स्तर पर पहचान मिलेगी। हर मॉल में जिले-दर-जिले उत्पादों के दिखने से देशी वस्तुओं की मांग और प्रचार को बढ़ावा मिलेगा।

डिजिटल और ऑफलाइन

मंत्री राकेश सचान ये कहा कि इस बार मेले के प्रचार-प्रसार में डिजिटल और सोशल मीडियों के द्वारा किया जाएगा। जिसे देशभर के लोगो को इस स्वदेशी मेले और यूनिटी माॅल के बारे में जान पाएंगे और खरीदारी का विकल्प चुन कर वह ऑनलाइन भी ले सकते हैं। इससे ये केवर यूपी मे ही सीमित नहीं रहेगा बल्कि ये राष्ट्रीय ग्राहको तक पहुंचने का अवसर मिलेगा।

ये भी पढ़े-Up News: शाॅर्ट सर्किट से लगी भीषण आग, पति-पत्नी की हुई मौत

और खबरें

ताजा खबर