Monday, October 27, 2025

Bareilly violence: बरेली में “I Love Mohammad” पोस्टर पर बॉल लगने से मचा बवाल, FIR दर्ज

Share

Bareilly violence: हिंदू-मुस्लिम के हिंसा के विवाद बढ़ते ही जा रहे है। ऐसी ही कुछ घटना बरेली के आजम नगर से आई जिसमें क्रिकेट खेल रहे बच्चों की बॉल “ई लव मोहम्मद” के पोस्टर पर जा कर लग जाती है और वही से दो गुटों के बीच लड़ाई छिड़ जाती है ।

कानपुर से बरेली तक “I love mohmmad” के पोस्टर

यह घटना 26 सितम्बर UP के बरेली जिले के आजम नगर की है जहां क्रिकेट खेल रहे कुछ बच्चों की गेंद एक पोस्टर- जिस पर “I Love Mohammad” लिखा था-पर लग गई। इस के बाद पास मे खड़ी महिलाओं के बीच बहस बाजी होने लगती है । इस से पहले मामला आगे बढ़ता तभी मौके पर पहुंची पुलिस दोनों पक्षों को अलग- अलग बैठाकर बातचीत करवाती है और स्थिति को शांत कराया जाता है। हालांकि बाद में दोनों पक्षों की तरफ से FIR दर्ज कराई गई। फिलहाल पुलिस घटना की जांच में जुटी हुई है। साथ ही सुरक्षा को देखते हुए पुलिस बल भी तैनात कर दिए गए है।

पोस्टर जंग की शुरुआत

बरेली में शांत हो गए विवाद ने फिर से अपना रूख बदल लिया है। यह “i love mohmmad” कैंपेन की शुरुआत कानपुर से शुरू हुई थी और अब यह कैंपेन कई UP के शहरों में फैल गया है। इस के अलावा पूरे प्रदेश में इस कैंपेन के प्रति पोस्टर जंग भी छिड़ चुकी है, जहां “लोग ई लव महादेव”, “ई लव योगी” और “ई लव बुडोजर” जैसे पोस्टर लेकर रोड़ों पर निकल रहे है। इन बढ़ते दंगों को देखते हुए प्रशासन भी सख्ती बनाए रखा हुआ है और दंगे भड़काने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है।

CM योगी का इस विवाद पर क्या बोले

सीएम योगी ने अपनी हाल ही भाषण में “ई लव मोहम्मद” कंट्रोवर्सी पर बात करते हुए बोला की ” जो भी कानून को हाथ में लेगा उससे जहन्नुम का टिकट हम करवा कर देंगे” साथ ही वे बोले की “लोग भूल गए है की UP में किस की सरकार है, अगर जो भी गजवा-ई-हिन्द के बारे में सोचेगा, तो उसे भी जहन्नुम का रास्ता दिखा दिया जायेगा”
उन्होंने मुस्लिम धर्म के ऊपर टिपण्णी देते हुए कहा की ” वो लोग कितने कायर है जो अपने बच्चों के हाथों से यह सब काम करवा रहे है , जिन बच्चों के हाथ में पेंसिल ,किताब गणित की पुस्तक होने चाहिए थी उनके हाथ में हथियार थमा दिए है ।”

यह भी पढ़ें:Up News: शाॅर्ट सर्किट से लगी भीषण आग, पति-पत्नी की हुई मौत



और खबरें

ताजा खबर