Tuesday, October 28, 2025

Dandiya & Garba: प्रकृति और ब्रह्मांड का करता है प्रतिनिधित्व, गरबा नृत्य का कलशः

Share

Dandiya & Garba:September2025: शारदीय नवरात्री में लोग माँ दुर्गा की भक्ति के साथ ही गरबा और डांडिया को भी विशेष महत्व देते है। गरबा डांडिया गुजरात का प्रमुख लोक नृत्य है लेकिन अब यह शारदीय नवरात्री में संपूर्ण भारत वर्ष में मनाया जाने वाला प्रमुख उत्सव बन गया है जिसे लोग त्योहार के रुप में बड़ी धूमधाम से मनाते है। गरबा माँ दुर्गा के सम्मान और उनके अदंर की शक्ति को उजागर करने एंव आवाह्न करने वाला नृत्य है।

इससे समाज के समस्त लोगों में धार्मिकता और एकता का भाव उत्पन्न होता है। पहली बार गरबा नृत्य गुजरात के बड़ोदरा में शुरु हुआ था। यह नृत्य सछिद्र मिट्टी के कलश जिसके अदंर दीपक प्रज्जवलित होता है उसके चारों ओर महिलायें और पुरुष सुन्दर वस्त्रों आभूषणों से सज धज कर लोकगीतों एंव मातारानी के भजनों की भक्ति में रमें हुये मनमोहक नृत्य प्रस्तुत करते है। गरबा नृत्य में यह कलश प्रकृति और ब्रह्मांड का प्रतिनिधित्व करता है।   

माँ दुर्गा और महिषासुर के युदॄ का प्रतीक है, डांडियाः

पारंपरिक लोक नृत्यों में गुजरात का डांडिया रास लोक नृत्य है उत्तर भारत में रासलीला में शामिल यह नृत्य माँ दुर्गा के नव दिनों के उत्सव के अवसर पर हिंदू धर्म में किया जाने वाला प्रमुख नृत्य है। इसमें रंगबिरंगे परिधानों को धारण कर लकड़ी की छड़ियों को तलवारों का प्रतीकात्मक रुप मानते हुये किया जाने वाला यह नृत्य माँ दुर्गा और महिषासुर के युदॄ का प्रतीक माना जाता  है।

जे.के. मन्दिर डी.जे. और डांडिया शो में फ्री एंट्रीः

कानपुर नगर में शारदीय नवरात्री के अवसर पर डांडिया और गरबा की धूम मची हुई है। नौ दिवसीय त्योहार के अवसर पर जगह-जगह डांडिया और गरबा  शो आयोजित किये जा रहे है इन कार्यक्रमों की टिकटों को खरीदने के लिये शहरवासियों की जगह-जगह कतारे एंव ऑनलाइन टिकट बुकिंग की होड़ लगी है।

शहर के प्रसिदॄ राधा कृष्ण जे.के. मन्दिर कमला नगर में 27 सितम्बर दिन शनिवार को आयोजित देवी भजन, डी.जे. और डांडिया शो में आये भक्तगणों को फ्री एंट्री की व्यवस्था की गई थी। जिसमें रंगबिरंगे सुन्दर परिधान एंव आभूषण धारण किये भारी संख्या में आये भक्तगणों ने नवरात्री के इस पावन पर्व पर सायंकाल मधुर बेला पर राधा कृष्ण के मधुर गीतों, भजनों  मनमोहक डांडिया रास का आनंद लिया और फिल्मी डांडिया गानों की धुनों में डी.जे. पर थिरकते नजर आये।

ये भी पढ़ेः पर्यावरण में स्थलमंडल, जलमंडल, वायुमंडल और जैवमंडल है, शामिल:

Preeti Rathore
Preeti Rathore
मैंने सी.एस.जे.एम. वि.वि. से MJMC, LLb, B.Ed, M.Sc (Zoology), M.A (Hindi, Economics, Political Science), "O" Level, CCC Computer Course एंव राजर्षि टण्डन वि.वि.से PGDMM की डिग्री प्राप्त की है। इसके अतिरिक्त हिन्दुस्तान प्रेस, K.TV, में ट्रेनी पत्रकार एंव डिग्री कॉलेज और एनजीओ मे पत्रकारिता शिक्षक के रुप में कार्य किया है।

और खबरें

ताजा खबर