Sunday, October 26, 2025

Bhilwara news: नवजात पर हैवानियत: आंखें चिपकाई, पत्थरों तले दबाया

Share

Bhilwara news: राजस्थान के भीलवाड़ा जिले से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो ने हर किसी को झकझोर दिया है। वीडियो में मात्र 15 दिन के मासूम को जंगल में अमानवीय तरीके से प्रताड़ित कर पत्थरों के नीचे दबा कर छोड़ दिया गया।

बच्चे को क्या-क्या सहना पड़ा?

वायरल हुई वीडियो में बच्चे के मुंह में कंकर और पत्थर भरकर फेवीक्विक से चिपका दिया है। साथ ही उसकी आँखें भी फेवीक्विक से चिपका दी गई है। इस के अलावा उससे भीषण गर्मी में वीरान जंगल में पत्थरों के नीचे दबाकर छोड़ दिया गया।

स्थानीय लोगों का क्या कहना है ?

स्थानीय लोगो ने बताया कि कुछ लोगों को इस बचे के बारे में पता लगा ,तो उसे तुरंत पत्थरों के नीचे से निकाला गया। उसकी हालत देखकर सभी हर कोई भावुक हो गया। ऐसे में सवाल यह उठता है कि मात्र 15 दिन के बच्चे ने ऐसा क्या बिगड़ा होगा जो उसे यह सब कुछ सहना पड़ रहा है। लेकिन लोग कहते हैं कि बच्चे भगवान का रूप होते हैं – और इस घटना ने इसे सच साबित कर दिया। अमानवीय यातना सहने के बावजूद मासूम की जान बच गई।फिलहाल बच्चे को भीलवाड़ा अस्पताल में रेफर किया गया और MCH NICU में बच्चे का इलाज चल रहा है। डॉक्टर्स के मुताबिक बच्चे के पैर में फ्रैक्चर है , और शरीर पर कही चोट और घाव देखने को मिले हैं।

पुलिस में हुई रिपोर्ट दर्ज

इस दिल दहला देने वाले अपराध के पीछे कौन है और क्यों ऐसा किया गया, इसकी जांच जारी है। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और माता-पिता की जानकारी जुटाने के लिए अस्पताल के रिकॉर्ड्स खंगाले जा रहे हैं।

यह भी पढ़ें: Maharajganj News: ग्रामीणों ने महिला से छेड़खानी करने वाले युवक को पकड़कर नहर में फेंका, वीडियो वायरल

और खबरें

ताजा खबर