Sunday, October 26, 2025

Web series and movies: वीकेंड बोरिंग? देखो ये 5 धमाकेदार OTT रिलीज़!

Share

Web series and movies: अगर आप भी अपनी बोरिंग-सी कॉरपोरेट लाइफ से ऊब चुके हैं, तो अब कहीं बाहर जाने की ज़रूरत नहीं। इस वीकेंड दोस्तों और फैमिली के साथ घर बैठे ही एंटरटेनमेंट का पूरा डोज़ लीजिए। OTT प्लेटफॉर्म्स पर रिलीज़ हुई ये 5 वेब सीरीज़ और मूवीज़ आपके वीकेंड को बना देंगी सुपरहिट। ये रही टॉप 5 वेब सीरीज़ और मूवीज़ की लिस्ट..

Do You Wanna Partner?

अगर आप एक हौसले बुलंद औरत हैं, तो यह सीरीज आपके लिए है। तमन्ना भाटिया और डायना पेंटी की “Do You Wanna Partner?” सीरीज अब Amazon Prime Video पर स्ट्रीमिंग कर रही है। यह कहानी दो महिलाओं की दोस्ती और उनके बीयर स्टार्टअप को लेकर आने वाली चुनौतियों पर आधारित है। इसे अर्चित कुमार और कॉलिन डी’कुन्हा ने डायरेक्ट किया है, जबकि इसमें जावेद जाफरी, नकुल मेहता और श्वेता तिवारी जैसे कलाकार भी शामिल हैं।

Inspector Zende

मनोज बाजपेयी एक बार फिर दमदार अंदाज़ में! हाल ही में 5 सितंबर 2025 को “Inspector Zende” Netflix पर रिलीज़ हो गई है। फिल्म का निर्देशन चिन्मय मांडलेकर ने किया है। यह एक कॉमिक थ्रिलर जॉनर की फिल्म है, जिस में बाजपेयी इंस्पेक्टर झेंडे के किरदार में नज़र आ रहे हैं, जो कुख्यात “स्विमसूट किलर” कार्ल भोजराज को पकड़ने के मिशन पर हैं।

Mandala Murders

“मंडला मर्डर्स” एक सस्पेंस थ्रिलर वेब सीरीज है ,जिसमें वाणी कपूर और विक्रम सिंह डिटेक्टिव्स के रोल में नजर आ रहे हैं। कहानी रहस्यमयी मौतों और प्राचीन मण्डल विद्या से जुड़े रहस्यों की गुत्थी सुलझाने पर केंद्रित है। इस फिल्म को गोपी पुथरन और मनन रावत ने डायरेक्ट किया है। यह मूवी 25 जुलाई 2025 को Netflix पर रिलीज़ हो गई है।

Panchayat Season 4

फैंस का पसंदीदा शो “पंचायत” अपने चौथे सीजन के साथ लौट आया है। कहानी अभिषेक के इर्द-गिर्द घूमती है जो गांव की चुनौतियों, पंचायत ऑफिस के काम और CAT की तैयारी के बीच संतुलन बनाने की कोशिश करता है। सीरीज़ 24 जून 2025 को Amazon Prime Video पर रिलीज़ हो गई है।

Bigg Boss Season 19

सलमान खान द्वारा होस्ट किया जाने वाला रियलिटी शो Bigg Boss का 19वां सीजन इस बार भी दर्शकों का भरपूर मनोरंजन कर रहा है। शो में अलग-अलग बैकग्राउंड से आए कंटेस्टेंट्स को टास्क और चैलेंजेस दिए जा रहे हैं। इस सीजन को Endemol Shine India ने प्रोड्यूस किया है और यह 24 अगस्त 2025 से JioCinema पर स्ट्रीम हो रहा है।

यह भी पढ़ें: http://Ashneer Grover:अश्नीर ग्रोवर ने ऐसा क्या बोल दिया एक्टर्स के लिए … जिससे हंगामा हो गया????

और खबरें

ताजा खबर