Sunday, October 26, 2025

operation majnu: किशोरी से छेड़खानी करने वाले आरोपी जेल भेजे गए

Share


operation majnu: कुशीनगर न्यूज। जिले में महिलाओं और छात्राओं की सुरक्षा को लेकर पुलिस सख्त हो गई है। खड्डा थाना पुलिस ने ऑपरेशन मजनू अभियान के तहत एक किशोरी से छेड़खानी और उसके परिजनों से मारपीट करने वाले युवकों को पकड़कर जेल भेज दिया।

क्या है मामला?

खड्डा कस्बे की रहने वाली एक किशोरी बाजार से सामान लेकर घर लौट रही थी। इसी दौरान कुछ युवकों ने उसका पीछा करते हुए छींटाकशी की। विरोध करने पर आरोपी लड़कों ने किशोरी के माता-पिता से भी झगड़ा कर मारपीट की।

ये भी पढे़ें- https://silsilakhabaronka.com/bigg-boss-19-this-weekends-war-will-be-a-big-boss-court-room-salman-khan-will-not-be-there/

पुलिस की कार्रवाई

पीड़िता की शिकायत पर खड्डा पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए दिलशेर, गुलफाम समेत चार आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की। पुलिस ने सभी को शांतिभंग की धाराओं में पाबंद कर एसडीएम कोर्ट में पेश किया। कोर्ट ने जमानत याचिका खारिज कर आरोपियों को जेल भेज दिया।

पुलिस की चेतावनी

थाना प्रभारी गिरिजेश उपाध्याय ने कहा कि महिलाओं और छात्राओं की सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता है। किसी भी तरह की छेड़खानी या अभद्र हरकत करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा।

ये भी पढ़ें- https://silsilakhabaronka.com/virat-anushka-virat-anushka-viral-story/

और खबरें

ताजा खबर