Ashneer Grover: दोगलापन के ऑथर और भारत पे के co-founder अश्नीर ग्रोवर हमेशा अपने straightforward बिहेवियर के लिए सुर्खियों में बने रहते है। इस बार उन्होंने बॉलीवुड पर निशाना साधते हुए ऐसा बयान दे दिया है, जिसने सोशल मीडिया पर जबरदस्त बहस छेड़ दी है।
कंटेस्टेंट मेहनत करें, फेम होस्ट ले जाएं!

रियलिटी शो बिग बॉस सीजन 18 में अश्नीर ग्रोवर को गेस्ट के रूप में बुलाया था, उसी टाइम बिग बॉस शो के होस्ट सलमान खान ने उन्हें चुप्पी साधने के लिए मजबूर कर दिया था क्योंकि उन्होंने अपने पिछले दिए गए कई इंटरव्यू में सलमान के बारे में बहुत सी बाते बोली थी। लेकिन अपनी आदत से मजबूर अशीन ग्रोवर ने फिर से सलमान खान पर टिपण्णी कर दी साथ ही फिल्म इंडस्ट्री पर भी तंज कसा। हाल ही में एक इंटरव्यू में उन्होंने बोला की “रियलिटी शो में कंटेस्टेंट और होस्ट के बीच पावर बैलेंस होना चाहिए क्योंकि वो कंटेस्टेंट ही है जो 24 घंटे काम करते हैं लेकिन वीकेंड पर सिर्फ भाई आते हैं और सारा फेम वही ले जाते हैं। उनके मुताबिक, शो का असली क्रेडिट कंटेस्टेंट्स को मिलना चाहिए।”
टीवी एक्टर्स स्ट्रगलर, बॉलीवुड स्टार्स ओवररेटेड!
साथ ही उन्होंने एक्टर्स को कैटरीग्राइज कर के यह बोला कि “टीवी के लिए काम करने वाले एक्टर्स को मेहनत ज्यादा करनी होती वही दूसरी ओर बॉलीवुड के एक्टर्स को बहुत ओवरवैल्यू कर रखा है।” इस के अलावा उन्होंने इंडस्ट्री में कुछ बदलावा लाने के लिए भी बोला कि “फिल्मों में इंवेस्टमेंट मॉडल लागू होना चाहिए। यानी अगर फिल्म हिट हो तो एक्टर को प्रॉफिट मिले, और फ्लॉप हो तो घाटा भी वही उठाए। इससे एक्टर्स को अपनी असली वैल्यू और स्टारडम का अंदाज़ा होगा।”
स्टार्टअप से रियलिटी शो तक का सफर!
इसी दौरान अशनीर ने अपने स्ट्रगल का ज़िक्र भी किया। उन्होंने बताया कि भारत पे ऐप बनाने के बाद उन्हें शार्क टैंक इंडिया में जज बनने का मौका मिला। इसके बाद अब वे Rise & Fall जैसे शोज़ होस्ट कर रहे हैं। लेकिन उनके इस बिंदास बयान ने बॉलीवुड में हलचल मचा दी है।
यह भी पढ़ें:Virat-Anushka: विराट अनुष्का का प्यारभरा किस्सा हुआ वायरल!

