Sunday, October 26, 2025

Manikarnika Temple: इस मंदिर के डूबते ही कलयुग का अंत होना है निश्चित

Share

Manikarnika Temple:यह मंदिर वाराणसी में स्थित हैं। इस मंदिर में बारह वर्ष की गोरी और कोमल रोमों वाली कन्या के रूप में मणिकर्णिका देवी की पूजा कि जाती हैं। ऐसा माना जाता हैं कि उनकी पूजा करने से मोक्ष कि प्राप्ति होती हैं। वही इस मंदिर के पास एक घाट है। जो मणिकर्णिका घाट के नाम से जाना जाता हैं। लोग ये तक कहते हैं। कि इस घाट की आग आज तक शांत नहीं हुई। आए जानतें हैं इस मंदिर और घाट के बारे में…

मणिकर्णिका घाट

इस घाट को अंतिम संस्कार का सबसे पवित्र स्थान माना जाता हैं। इस घाट पर हमेशा चिताएं जलती रहती हैं और आत्मा जन्म-मरण के चक्र से मुक्त हो जाती हैं। ऐसा माना जाता हैं कि यहां कम से कम 108 शवों का अंतिम संस्कार होता है तो कभी यहां संख्या बढ़कर 300 से 600 तक पहुंच जाती हैं लेकिन आज तक इसे कम नही हुई। मणिकर्णिका घाट पर दाह संस्कार करने से व्यक्ति को मोक्ष की प्राप्ति होती हैं। इसे मृत्यु का उत्सव भी कहा जाता हैं, जहां मृत्यु और जीवन को एक साथ देखा जा सकता हैं। ये सबसे बड़ा और पवित्र श्मशान घाटों मे से एक हैं।

मंदिर का इतिहास

प्राचीन काथा के अनुसार जब भगवान शिव और माता पार्वती यहां रहते थे तब माता पार्वती का कर्णफूल (कान की बाली) मणिकर्णिका कुंड में गिर गया था। इस पर शिव जी ने उस कर्णफूल को ढूंढने का कार्य किया था पर उन्हें कर्णफूल नहीं मिला। जिसके बाद क्रोध में इस स्थान को श्राप दिया कि यह हमेशा जलता रहेगा। जिससे उस स्थान का नाम मणिकर्णिका पड़ गया। इसकी एक मान्यता यह भी हैं कि इस घाट का निर्माण भगवान विष्णु ने अपने चक्र से एक कुंड खोदकर किया था, जो ये मणिकर्णिका कुंड ही था। ऐसा माना जाता हैं कि माता पार्वती का कर्णफूल इसी कुंड में ही गिरा था।

कलयुग का अंत

इस मंदिर को लेकर कई मान्यताएं और भविष्यवाणियां हैं जिनमें कहा गया है कि अगर मणिकर्णिका घाट का मंदिर पानी में डूब गया, तो कलयुग का अंत हो जाएगा और विनाश युग के ओर आरंभ हो जाएगा। यह भविष्यवाणी प्राचीन ग्रंथों और स्थानीय निवासियों से जुड़ी हुई है। यदि मणिकर्णिक घाट पर स्थित कोई भी मंदिर गंगा नदी के पानी में डूब जाता हैं तो इसे एक विनाशकारी युग की शुरूआत से जोड़ा जाता हैं।

ये भी पढ़े-Indira Ekadashi 2025: इस एकादशी को करने से चमकेगा आपका सोया हुआ भाग्य

और खबरें

ताजा खबर