Sunday, October 26, 2025

Virat-Anushka: विराट अनुष्का का प्यारभरा किस्सा हुआ वायरल!

Share

Virat-Anushka: टीम इंडिया के स्टार खिलाड़ी विराट कोहली और एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा एक बार फिर सुर्खियों में हैं। कुछ समय पहले ही वह मीडिया की आंखों से बचने के लिए न्यूज जीलैंड में शिफ्ट हो गए लेकिन लगता है किस्मत उन्हें हर बार सुर्खियों में ला ही देती है।

रेस्टोरेंट से बाहर निकाले गए कपल

रिपोर्ट्स के मुताबिक ,हाल ही में न्यू जीलैंड के रेस्टोरेंट से उन दोनों को बाहर निकाल दिया । इस पीछे की वजह यह थी कि वह क्रिकेट महिला टीम से बाते करने में इतने व्यस्त हो गए थे कि उन्हें टाइम का पता ही नहीं चला , मानो जैसे कोई बहुत साल के पिछड़े दोस्त बात कर रहे हो ,आखिर में रेस्टोरेंट के स्टाफ को आकर उन्हें बाहर निकालना ही पड़ा। बातों के दौरान उन्होंने अपनी महिला मित्रों को साहस भी दिया और उन्हें कुछ नई क्रिकेट की टेक्नीक्स भी सिखाई । Virat-Anushka की यह अनोखी घटना अब फैंस के बीच ट्रेंड कर रही है।

यह भी पढ़ें : Jugnuma-The Fable: बर्लिन से लेकर बॉलीवुड तक… क्यों हो रही है जुगनुमा की इतनी चर्चा?

और खबरें

ताजा खबर