Waqf Bill:केंद्र सरकार ने लोकसभा में वक्फ बोर्ड संशोधन विधेयक पेश कर दिया। तो वहीं गुरुवार को राजसभा में Waqf Bill पेश किया जाएगा। इस विधेयक को लेकर सरकार और विपक्ष के बीच तनाव बढ़ गया है। जहां सरकार इसे पारित करने के लिए तैयार है वहीं विपक्ष इसे पूरी तरह से असंवैधानिक बता रहा है। इस बिल पर दोनों सदनों पर 8 घंटे की चर्चा होगी।
बता दें कि एनडीए ने अपने सांसदों को व्हिप जारी कर विधेयक के समर्थन में वोट देने को कहा है। वहीं एनडीए के बड़े सहयोगी दलों-टीडीपी, जेडीयू, शिवसेना और लोजपा ने भी अपने सांसदों को सरकार के साथ रहने का निर्देश दिया है। सबकी निगाहें शिवसेना उद्धव गुट पर भी टिकी है।
विपक्ष ने किए तीखें सवाल
डीएमके सांसद ए राजा ने सरकार से सवाल करते हुए पूछा कि आपको मुस्लिम से जुड़ा महत्वपूर्ण बिल पेश करना था, तो एक भी मुस्लिम सांसद नहीं मिला जो इस बिल को पेश कर सके।
आगे उन्होंने कहा, रिजिजू इतनी बेतुकी कहानी कहने की हिम्मत कहां से मिली? उन्होंने जो कुछ भी कहा वह जेपीसी रिपोर्ट से मेल खाता है, तो मै इस्तीफा दे दूंगा। आज यह तय होगया कि देश इस देश के धर्मनिरपेक्ष मूल सिद्धांतों पर चलेगा या सांप्रदायिक ताकतों पर।
कांग्रेस पर साधा निशाना
किरेन रिजिजू ने विपक्ष दलों पर निशाना साधते हुए बोला कि बिल में पहले भी संशोधन की कोशिश हुई, 2013 में वक्फ बोर्ड के नियमों में बदला हुआ। एक कानून दूसरे कानून के ऊपर नहीं हो सकता।
रिजिजू ने कहा- एक दिन हृदय परिवर्तन होगा
आगे केंद्रीय मंत्री रिजिजू ने कहा कि मुझे न केवल उम्मीद है, बल्कि मुझे पूरा यकीन है कि बिल का विरोध करने वालों के दिलों में भी बदलाव आएगा। हर कोई सकारात्मकता से इस विधेयक का समर्थन करेगा ।
ये भी पढ़ें- Chile:चिली के राष्ट्रपति गेब्रियल बोरिक का भारत दौरा, पीएम मोदी की तारीफ के बाधें पुल…