Sunday, October 26, 2025

From Tiger to Soldier: ‘बैटल ऑफ गलवान’ से धांसू वापसी करेंगे भाईजान

Share

From Tiger to Soldier: बॉलीवुड के भाईजान सलमान खान एक बार फिर अपने दमदार अंदाज़ से दर्शकों को चौंकाने वाले हैं। हाल ही में सलमान ने अपनी अपकमिंग फिल्म “बैटल ऑफ गलवान” की शूटिंग की तस्वीर इंस्टाग्राम पर शेयर की, जिसमें वे इंडियन आर्मी की वर्दी में नज़र आए।

गलवान घाटी की असली कहानी पर फिल्म

यह फिल्म 2020 में हुई गलवान घाटी की झड़प पर फिल्माई गई है, जहां 200 भारतीय जवानों ने निडरता से 1200 चीनी सैनिकों का सामना किया और देश के लिए अपनी जान कुर्बान कर दी थी।

अपूर्वा लेखी के निर्देशन के साथ दमदार स्टारकास्ट

बैटल ऑफ गलवान मूवी को अपूर्व लेखी ने डायरेक्ट किया है। सलमान इस फिल्म में एक वीर सैनिक की भूमिका निभाते नजर आएंगे। वहीं, रिपोर्ट्स के मुताबिक फिल्म की स्टारकास्ट में सपोर्टिंग रोल में चित्रांगदा सिंह, अंकुर भाटिया, अभिलाष चौधरी, विपिन भारद्वाज और अभिश्री सेन जैसे कलाकार नज़र आने वाले हैं।

रिलीज डेट को लेकर सस्पेंस

इसी साल 6 जुलाई 2025 को फिल्म का पोस्टर रिलीज हुआ था, जिसमें सलमान खान खून से लथपथ आर्मी यूनिफॉर्म में दिखाई दिए थे। फिलहाल मूवी की रिलीज डेट अभी तक साने नहीं आई है लेकिन चर्चाओं के मुताबिक यह मूवी जनवरी या जून 2026 के महीने में बॉलीवुड की बिग स्क्रीन पर देखने को मिल सकती है ।

यह भी पढ़ें : Kanpur up: अध्यक्ष श्री अभिषेक एवं सचिव श्री आशीष चौहान ने उ0प्र0 मा0 मुख्यमंत्री से की भेंटः

और खबरें

ताजा खबर