Social Media In Nepal: नेपाल में जारी प्रदर्शन का असर अब भारत-नेपाल सीमा पर भी साफ देखा जा रहा है। सोनौली बॉर्डर पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं और एसएसबी की 66वीं वाहिनी के जवानों के साथ पुलिस भी चौकसी कर रही है।
नो मैंस लैंड से कस्बे तक सतर्कता
सीमा पर नो मैंस लैंड से लेकर कस्बे तक सतर्कता बढ़ा दी गई है। टेंपो स्टैंड, बस स्टैंड और टैक्सी स्टैंड पर आने-जाने वाले यात्रियों की गहन जांच की जा रही है। डॉग स्क्वॉड ने भी लावारिस वाहनों की तलाशी ली और किसी भी संदिग्ध गतिविधि पर नजर रखी।
सीमा पार आवागमन पर रोक
वर्तमान में नेपाल से भारत लौट रहे लोगों की संख्या अधिक है, जबकि नेपाल जाने वालों को रोक दिया गया है। सीमा पर वाहनों की आवाजाही बंद कर दी गई है और यात्रियों को केवल पहचान पत्र दिखाने के बाद ही आने-जाने की अनुमति दी जा रही है। इसके साथ ही सीसीटीवी कैमरों और बार-बार पेट्रोलिंग से निगरानी तेज कर दी गई है।
एसपी का बयान
एसपी सोमेंद्र मीणा ने बताया कि सीमा पर पूरी सतर्कता बरती जा रही है। सभी थानेदारों को निर्देश जारी कर दिए गए हैं और हर गतिविधि पर पैनी नजर रखी जा रही है। उन्होंने कहा कि किसी भी अप्रत्याशित स्थिति से निपटने के लिए सुरक्षा बल पूरी तरह तैयार हैं।
सोनौली बॉर्डर पर लगे कड़े इंतजाम और लगातार निगरानी से यात्रियों और स्थानीय लोगों की सुरक्षा सुनिश्चित की जा रही है।
ये भी पढ़ें- Peepal Tree: पीपल वृक्ष है, आध्यात्मिक पर्यावरणीय औषधीय गुणों से परिपूर्ण

