Dhamaal 4: सिंघम की काॅमेडी ड्रामा फिल्म धमाल 4 की रिलीज डेट से पर्दा उठा गया हैं। फैंस इस मूवी का इंतजार काफी लंम्बे समय से कर रहे है। यह फिल्म अगले साल बाॅक्स ऑफिस पर धमाल और धूम मचाने के लिए तैयार हैं। आइए जानते हैं कि फिल्म में कौन डील रोल में है। इस फिल्म की रिलीज डेट कब हैं।
कब रिलीज होगी धमाल 4
सिंघम ने 6 सितंबर को धमाल 4 की दस फोटो शेयर की। और रिवील किया हैं कि फिल्म कि शूटिंग पूरी हो चुकी हैं। अजय देवगन कि लंबे समय से चल रही काॅमेडी ड्रामा फिल्म धमाल 4 अगले साल ईद के मौके पर सारे सिनेमाघरों में दस्तक देने के लिए तैयार हैं। फैंस अनुमान लगा रहे कि इसी दिन ही शाहरूख और सुहाना खान कि फिल्म ‘किंग‘ भी रिलीज हो सकती हैं। दोनों फिल्में एक साथ टकराई तो देखने वाली बात ये होगी की किस फिल्म को फैंस का कितना प्यार मिलेंगा।
कौन-कौन है इस फिल्म के हीरो

इस फिल्म में अजय देवगन के साथ रितेश देशमुख, जावेद जाफरी, अरशद वासरी, रवि किशन, ईशा गुप्ता, संजय मिश्रा, उपेंद्र लिमये और संजीदा शेख जैसे कलाकार देखने को मिलेगे। ये पूरी फिल्म इंद्र कुमार के डायरेक्शन बनी हैं। इस मूवी का 3 पार्ट है पहला धमाल जो 2007 में रिलीज हुई, दूसरा डबल धमाल जो 2011 में रिलीज हुई, तीसरा टोटल धमाल 2019 में रिलीज हुई और अब धमाल 4 जो 2026 में रिलीज होने वाला हैं।
धमाल 4 की खास झलक
अजय देवगन ने अपने इंस्टाग्राम पर धमाल 4 की कास्ट और रिलीज रिवील की हैं। इसके साथ-साथ उन्होंने मूवी के कलाकारों का पोस्टर भी खास अंदाज में शेयर किया। जिसका शीर्षक हैं धमाल टाइम्स है। पोस्टर में सारे कलाकारों के बारे में एक दो लाइन लिखी हैं। जिसमें रितेश देशमुख के बारे मे लिखा हैं कि शुंटिग पूरी हुई, रितेश कि सांसे रूक गई। अरशद वारसी के बारे में लिखा हैं कि अरशद कहानी को लेकर सोच रहे हैं जैसी लाइन देखने को मिल रही हैं।
ये भी पढ़े-Baaghi 4: टाइगर का खूंखार एक्शन देख दहल जाएगे फैंस का दिल

