Saturday, September 6, 2025

Baaghi 4: टाइगर का खूंखार एक्शन देख दहल जाएगे फैंस का दिल

Share

Baaghi 4: बागी 4 का फर्स्ट रिव्यू आ गया जो काफी तेजी से वायरल हो रहा हैं। जिसे देख कर फैंस काफी ज्यादा एक्साइटमेंट हैं। यह फिल्म वाॅलीवुड के टाइगर श्राॅफ और संजय दत्त की एक्शन थ्रिलर फिल्मों में से एक हैं। आइए जानते हैं कि फर्स्ट रिव्यू और फिल्म कैसी हैं।

बागी 4 का फर्स्ट रिव्यू

बागी 4 का ट्रेलर आने के बाद से ही फैंस सिनेमाघरों में एडवांस बुकिंग कर रहे हैं और फैंस इस मूवी को ले कर बहुत ज्यादा एक्साइट हैं। बागी 4 का फर्स्ट रिव्यू सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा हैं। यहा फिल्म बेहद एक्साइटिंग, एक्शन, थ्रिलर और रोमांस से भर पूर हैं। टाइगर का ये खूंखार रूप फैंस काफी पंसद कर रहे हैं। एक्टर कुलदीप गढ़वी कहते हैं कि यह मूवी बहुत अच्छी हैं। इसकी हर सीन ब्लाॅकबस्टर और टाइगर श्राॅफ कि एक्टिंग कमला की हैं और बीच में इमोशनल टच माइंड ब्लोइंग हैं। देखना हैं कि फैंस को ये फिल्म कैसी लगती हैं।

क्या हैं बागी 4 की पूरी कहानी

यह फिल्म दो फिल्मों का मिश्रण हैं पहली बंगाली और दूसरी तमिल ये फेल्म दोनो फिल्मों का रीमेक हैं। इस फिल्म में टाइगर श्रा्ॅफ, संंजय दत्त, सोनम बाजवा और हरनाज संधू जैसे प्रमुख कलाकर शमिल हैं। यहां कहानी एक राॅनी नाम के लड़के कि है जो रेल दुर्घटना में बच जाता हैं। पर उसकी प्रेमीका उस दुर्घटना में मर जाती है। जिसकी यादों से वो बाहर नहीं निकल पता हैं। उसके बाद एक ट्विस्ट आती और मूवी का क्लाइमैक्स बादल जाती हैं। ये फिल्म 5 सितंबर को सारे सिनेमाघरों में आ रही हैं।

ये भी पढ़ें- CM YOGI: योजक के रुप में कार्य करे कानपुर आई.आई.टी.

और खबरें

ताजा खबर